Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Jul, 2025 11:01 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के हजरतगंज इलाके में एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां 13 साल की एक दलित दिव्यांग बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है। बच्ची अपने परिवार के साथ हजरतगंज में ही रहती है। उसकी बड़ी बहन ने बताया कि रात को पूरा परिवार खाना...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के हजरतगंज इलाके में एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां 13 साल की एक दलित दिव्यांग बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है। बच्ची अपने परिवार के साथ हजरतगंज में ही रहती है। उसकी बड़ी बहन ने बताया कि रात को पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। उसी समय पड़ोस में रहने वाले 3 लड़कों ने छोटी बहन को जबरदस्ती अपने साथ उठा लिया और उससे गैंगरेप किया। इसके बाद वे बच्ची को वहीं छोड़कर चले गए।
पीड़िता ने बड़ी बहन को इशारों में बताया दर्दनाक सच
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बड़ी बहन ने बताया कि जब वह सुबह जगी तो उसने अपनी छोटी बहन के कपड़ों पर खून के निशान और चोट के चिन्ह देखे। उसने इन निशानों को देखकर अपनी बहन से पूछा तो छोटी बहन ने इशारों में घटना के बारे में बताया। इसके बाद बड़ी बहन ने बच्ची की पहचान कर ली और फिर हजरतगंज थाने जाकर मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी एसीपी हजरतगंज ने बताया कि बच्ची दिव्यांग है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान की, CCTV फुटेज से जांच जारी
बताया जा रहा है कि पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से यह भी जांच शुरू कर दी है कि आरोपी वही हैं या नहीं। बच्ची सही से पूरी बात नहीं बता पा रही है, इसलिए पुलिस पूरी तरह से पुष्टि होने के बाद ही आरोपियों को जेल भेजने की योजना बना रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि बच्ची ने अपनी बहन को रास्ता बताया है। अब उन रास्तों के CCTV कैमरों को देखा जा रहा है। साथ ही, पुलिस ने कई संदिग्धों को भी चिन्हित कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मामला बहुत गंभीर है और पुलिस हर संभव कदम उठा रही है ताकि आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके और पीड़ित बच्ची को न्याय मिल सके।