'जेठानी से झगड़े में मालती ने पकाई 'जहर वाली रोटी', सास-ससुर और पति सब थे निशाने पर- आटे में मिलाया था सल्फास

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Jul, 2025 10:38 AM

malti cooked  poisonous roti  after a fight with her sister in law

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के मलकिया बजहा खुर्रम गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। जहां एक बहू ने अपनी जेठानी और पूरे ससुराल को खत्म करने की साजिश रची। उसने आटे में सल्फास मिलाकर पूरे परिवार को जहर.....

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के मलकिया बजहा खुर्रम गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। जहां एक बहू ने अपनी जेठानी और पूरे ससुराल को खत्म करने की साजिश रची। उसने आटे में सल्फास मिलाकर पूरे परिवार को जहर देने की योजना बनाई।

दुर्गंध से खुला राज
मिली जानकारी के मुताबिक, सब कुछ तब पता चला जब जेठानी मंजू देवी रोटी बनाते समय आटे से अजीब दुर्गंध महसूस करने लगीं। उन्हें शक हुआ कि आटे में कुछ गलत है। परिवार ने जब आटे को ध्यान से देखा, तो उन्हें पता चला कि इसमें जहर मिलाया गया है। बहू मालती देवी से पूछताछ पर उसने यह साजिश कबूल कर ली।

बहू-ससुराल के रिश्ते थे तनावपूर्ण
मालती और उसके ससुराल वालों के बीच खासकर जेठानी से अक्सर झगड़ा होता रहता था। मानसिक प्रताड़ना और रोज की किचकिच से तंग आकर मालती ने अपने पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी के साथ मिलकर यह खौफनाक योजना बनाई। उन्होंने सोचा कि अगर आटे में जहर मिलाकर सबको मार दिया जाए तो उसे आजादी मिल जाएगी।

पुलिस ने की कार्रवाई
मालती के पति बृजेश कुमार ने यह मामला पुलिस को बताया। पुलिस ने मालती, उसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने जहर मिला हुआ आटा भी जब्त कर फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया है।

मालती ने कबूल किया जुर्म
पुलिस पूछताछ में मालती ने स्वीकार किया कि उसने अपने पिता की सलाह पर यह कदम उठाया क्योंकि वह ससुराल में हो रहे बर्ताव से परेशान थी। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल थे।

गांव में दहशत का माहौल
इस घटना से गांव में भारी डर और हैरानी फैल गई है। लोग विश्वास नहीं कर पा रहे कि घरेलू झगड़े इतने खतरनाक हो सकते हैं। बुजुर्ग महिलाएं और युवा सभी इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर एक बहू ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!