Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Dec, 2025 08:14 AM

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां एक बेटे ने अपनी 65 साल की बुजुर्ग मां की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान मधु देवी, पत्नी वेदप्रकाश के रूप में हुई है। सबसे...
Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां एक बेटे ने अपनी 65 साल की बुजुर्ग मां की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान मधु देवी, पत्नी वेदप्रकाश के रूप में हुई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मां की हत्या करने के तुरंत बाद आरोपी बेटा राहुल शर्मा सीधे मोदीनगर थाने पहुंचा और पुलिस को खुद बताया कि मैंने ही अपनी मां को मार दिया है। इसके बाद उसने पुलिस को पूरी वारदात शुरू से अंत तक बता दी।
पुलिस घर पहुंची तो खून से लथपथ मिला शव
सूचना मिलते ही पुलिस टीम आरोपी को साथ लेकर उसके घर पहुंची। कमरे में मधु देवी का शव खून से सना हुआ पड़ा था। पुलिस के मुताबिक, राहुल ने दरांती से मां की गर्दन काटकर हत्या की। कमरे की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। मोहल्ले में घटना की खबर फैलते ही दहशत फैल गई। पड़ोसी स्तब्ध हैं और किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि बेटा इतना बड़ा कदम उठा सकता है।
पारिवारिक विवाद की आशंका, पूछताछ जारी
एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपी राहुल शर्मा से लगातार पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मां-बेटे के बीच कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था, और इसी विवाद की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं ताकि सही वजह सामने आ सके। हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार भी घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद हत्या की सही टाइमिंग और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य साफ होंगे।
इलाके में तनाव, पुलिस चौकसी बढ़ाई
हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने कॉलोनी में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है ताकि अफवाहें न फैलें और स्थिति नियंत्रण में रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि मां और बेटे के बीच समय-समय पर विवाद की बातें सुनने में आती थीं, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि बात इतनी बढ़ जाएगी कि बेटा अपनी ही मां की हत्या कर देगा। एसीपी अमित सक्सेना ने कहा कि पुलिस बहुत जल्दी घटना का पूरा खुलासा करेगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।