BJP नेता पर दर्ज हुआ सामूहिक बलात्कार का केस, पीड़िता बोली- 'कई बार किया गैंगरेप'

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 16 Sep, 2020 08:37 AM

gang rape case filed against bjp leader victim says  gang raped many times

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा काशी प्रांत के पूर्व उपाध्यक्ष डॉक्टर श्याम प्रकाश व एक अन्य के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले पुलिस

प्रयागराजः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा काशी प्रांत के पूर्व उपाध्यक्ष डॉक्टर श्याम प्रकाश व एक अन्य के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले पुलिस ने पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया। लड़की ने आरोप लगाया है कि अक्टूबर 19 से मई 2020 के बीच अलग-अलग स्थानों पर कई बार उसका गैंगरेप किया गया।
PunjabKesari
बता दें कि जिले के कर्नलगंज थाने बीजेपी नेता और उसके एक साथी पर गैंग रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने कर्नलगंज थाना प्रभारी को मामले की जांच सौंप दी है। एसपी सिटी के मुताबिक जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
PunjabKesari
पीड़िता ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उसकी बीजेपी नेता से मुलाकात हुई थी। वहीं बीजेपी नेता श्याम प्रकाश ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया और कहा एग्रीकल्चर में धर्मांतरण का विरोध करने की वजह से मेरे खिलाफ ये साजिश रची गई। आरोपी बीजेपी नेता के पिता प्रयागराज के बीजेपी जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!