महाकुंभ के इतिहास में पहली बार "निशुल्क सेनेटरी पैड बैंक", महिलाओं को बड़ी राहत

Edited By Imran,Updated: 01 Aug, 2024 12:05 PM

free sanitary pad bank for the first time in the history of mahakumbh

संगम की रेती पर लगने वाले देश दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में श्रद्धालुओं को कई सहूलियत ऐसी मिलेगी जो ऐतिहासिक होगी। एक तरफ जहां सरकार कई ऐसी योजनाओं को श्रद्धालुओ को देने जा रही है जो यादगार के साथ इतिहास के पन्नो में दर्ज होगा।

प्रयागराज (सैय्यद आकिब रज़ा): संगम की रेती पर लगने वाले देश दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में श्रद्धालुओं को कई सहूलियत ऐसी मिलेगी जो ऐतिहासिक होगी। एक तरफ जहां सरकार कई ऐसी योजनाओं को श्रद्धालुओ को देने जा रही है जो यादगार के साथ इतिहास के पन्नो में दर्ज होगा। उधर दूसरी तरफ महाकुंभ के दौरान महिलाओं और युवतियों के लिए खास सेनेटरी पैड बैंक का कैंप भी मौजूद रहेगा जिसमे महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड दिया जाएगा।
PunjabKesari
अब तक के महाकुंभ के इतिहास में पहली बार होगा जब इस तरह की सुविधा निशुल्क दी जाएगी । प्रयागराज के रहने वाले अभिषेक शुक्ला ने इस अनोखी मुहिम की शुरुआत करने का फैसला किया है। अभिषेक शुक्ला का कहना है की महाकुंभ में देश के साथ साथ विदेश के लोग भी आएंगे जिसमे महिलाओं की संख्या भी अधिक होगी। कल्पवासी हो, मजदूर हो, या फिर आम श्रद्धालु  जिस भी महिला को माहवारी (मासिक धर्म) के लिए सेनेटरी पैड की जरूरत होगी वह मेला क्षेत्र में सेनेटरी पैड बैंक के शिविर में आकर निशुल्क ले सकेगा। इसके लिए बकायदा महिलाओं की टीम का गठन भी किया गया है। अभिषेक का यह भी कहना है की संगम में जो भी आता है वह कुछ न कुछ दान जरूर करता है , इसी उद्देश्य से महिलाओं की जटिल समस्या को देखकर इस मुहिम को शुरू करने का फैसला किया है । हालाकि अभिषेक पिछले 3 वर्ष से जिले में निशुल्क सेनेटरी पैड बैंक चलाते आ रहे है जिसमे हर महीने सेकडो महिलाओं को लाभ मिल रहा है। 

PunjabKesari
महीने के वो पांच दिन, उन गरीब लड़कियों के लिए भी सहूलियत भरे हों, इस उद्देश्य से प्रयागराज के छात्र अभिषेक शुक्ला ने सेनेटरी पैड बैंक की शुरुआत की थी। अभिषेक शुक्ला बताते हैं कि ट्यूशन के पैसों और अपनी ख्वाहिशों  के खर्चे पर विराम लगा कर वो और उनके साथी इस बैंक को ज़िले में संचालित कर रहे हैं। उनका मानना है कि अगर  सक्षम लोग  इस बैंक को बढ़ावा देने के लिए आगे आएंगे  तो महिलाओं की बीमारी को हम जड़ से निकाल सकते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!