अयोध्या में ऑनलाइन कमरा बुक कराने के नाम पर हो रही ठगी, अत तक 400 श्रद्धालु हो चुके हैं साइबर ठगी के शिकार !

Edited By Ramkesh,Updated: 29 Aug, 2024 06:34 PM

fraud is happening in the name of booking rooms online in ayodhya

भगवान राम की नगरी में अयोध्या में हर रामभक्त का सपना होता है कि वह भगवान राम के भव्य मंदिर में राम लला का दर्शन करें। इसके लिए कुछ श्रद्धालु ऑनलाइन यानी गूगल का सहारा लेकर होटल बुक करते हैं। लेकिन कुछ भक्त साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसा ही ताजा...

अयोध्या: भगवान राम की नगरी में अयोध्या में हर रामभक्त का सपना होता है कि वह भगवान राम के भव्य मंदिर में राम लला का दर्शन करें। इसके लिए कुछ श्रद्धालु ऑनलाइन यानी गूगल का सहारा लेकर होटल बुक करते हैं। लेकिन कुछ भक्त साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसा ही ताजा घटना पुणे निवासी अंजना के साथ घटी है। जिसमें वह मनोनुकूल व्यवस्थाएं पढ़ कर उन्होंने 30 हजार रुपये में ऑनलाइन कमरे रिजर्व कराए। इस प्रक्रिया तक गूगल पर उपलब्ध नंबर ने सही कार्य किया, लेकिन पेमेंट के बाद अंजना ने जब सत्यापन के लिए पुन: उसी नंबर पर फोन किया, तो वह बंद मिला। इसके बाद उनके पांवों तले से जमीन खिसक गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत जानकी महल ट्रस्ट कार्यालय को पत्र भेज कर की है।

आठ माह में 400 लोग  हो चुके हैं ठगी के शिकार
बताया जा रहा है कि यह केवल पहला केस नहीं इसके पहले जयपुर के अनिल सिंह सहित ऐसे कई श्रद्धालु साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं, जिन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी आने के लिए ऑनलाइन कमरा बुक कराया था। जानकी महल ट्रस्ट के ट्रस्टी आदित्य सुलतानिया के अनुसार उनका ट्रस्ट कमरों के लिए ऑनलाइन बुकिंग नहीं करता है। फिर भी संस्था के नाम पर जनवरी से अब तक आठ माह में 400 लोग ठगे जा चुके हैं। इन सभी ने गूगल से सर्च कर कमरा बुक कराने के लिए ऑनलाइन भुगतान किया था।

जानकी महल ट्रस्ट, बिड़ला धर्मशाला के नाम पर हो रही ठगी
आप को बता दें कि जानकी महल ट्रस्ट, बिड़ला धर्मशाला दोना संस्थाएं ऑनलाइन कमरा नहीं बुक करती है।  जिसके बाद भी इन्हीं दो संस्थाओं के नाम पर सर्वाधिक ठगी हो रही है। बिड़ला धर्मशाला के लेखाकार वेणु गोपाल के अनुसार प्रतिदिन सात-आठ लाग ऐसे आते हैं, जो ऑनलाइन कमरा बुक कराने के नाम पर ठगी का शिकार होते हैं। मजबूरी में उन्हें वापस करना होता है। साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं को लेकर महादेवी बिड़ला धर्मशाला चैरिटेबल ट्रस्ट ने गत फरवरी माह से अग्रिम बुकिंग भी बंद कर दी है। जरूरतमंद व्यक्ति कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर ही कक्ष प्राप्त कर सकते हैं।

शिकायत के बाद भी बढ़ रहीं घटनाएं
होटल बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ ठगी के कई मामले पहले भी प्रकाश में आ चुके है। साइबर सेल में इसकी शिकायत भी भुक्तभोगियों ने पूरे प्रमाण के साथ की, लेकिन न ही अपराधी पकड़े गए और न ठगी की धनराशि ही वापस हुई। साइबर अपराधियों के इस दांव के आगे पुलिस की साइबर सेल भी धराशायी दिखाई पड़ती है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार रामनगरी में ऑनलाइन होटल बुक कराने के अधिकांश मामले गैर प्रांतों के होते हैं। इसलिए संबंधित थाने पर ही प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए। कोतवाली अयोध्या में जनवरी से अब तक करीब 12 मुकदमे इसी तरह के दर्ज हो चुके हैं, जिनकी विवेचना चल रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!