जब बिना सुरक्षा दिल्ली पहुंचे थे 'रतन टाटा', योगी सरकार के मंत्री और पूर्व IPS ने सुनाया 'टाटा' की सादगी का वो किस्सा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Oct, 2024 09:53 AM

former ips officer asim arun narrated the story of ratan tata s simplicity

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी असीम अरुण ने गुरुवार को रतन टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए वर्ष 2007-2008 में विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) से जुड़े एक किस्से को याद किया। एसपीजी का...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी असीम अरुण ने गुरुवार को रतन टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए वर्ष 2007-2008 में विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) से जुड़े एक किस्से को याद किया। एसपीजी का कार्य प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना है। मंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि मुझे याद है कि टाटा मोटर्स ने एसपीजी के लिए ‘बुलेटप्रूफ' वाहन तैयार किए थे लेकिन एसपीजी ने टाटा के वाहनों के बजाय बीएमडब्ल्यू खरीदना शुरू कर दिया। इस फैसले पर उन्होंने (रतन टाटा) ने किसी प्रकार की निराशा व्यक्त नहीं की।

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री ने रतन टाटा के हवाले से कहा कि अगर टाटा मोटर्स को बाजार में बने रहना है तो उसे प्रतिस्पर्धा में उतरना पड़ेगा। एसपीजी हमेशा सर्वश्रेष्ठ कार चुनेगी। मैं अपनी टीम से बीएमडब्ल्यू की जानकारियां जुटाने के लिए कहूंगा और उन खूबियों को सफारी में शामिल करने की कोशिश करूंगा। उत्कृष्टता हासिल करने का सफर निरंतर जारी रहता है।अरुण ने एक अन्य किस्से को याद किया कि और कहा कि एसपीजी का हिस्सा होने के नाते उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा का काम सौंपा गया था।

PunjabKesari

मंत्री ने कहा कि उन्हें नयी दिल्ली में ताज मानसिंह होटल से रतन टाटा की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी। अरुण ने कहा कि उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि रतन टाटा ने आलीशान कमरे के बजाय एक सामान्य होटल के कमरे में रहने का विकल्प चुना और लगभग 50 साल पुरानी मर्सिडीज में केवल एक चालक के साथ यात्रा की। अरुण ने जब रतन टाटा से सवाल किया कि आपके पास कोई सुरक्षा या सहायक नहीं है तो उन्होंने (टाटा) ने कहा, “मुझे क्या खतरा हो सकता है।

PunjabKesari

अरुण ने याद किया कि जब वे कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे तब टाटा को यह देखकर असहजता महसूस हुई कि उनके वाहन के आगे एसपीजी की एक पायलट कार चल रही थी। अरुण ने कहा कि ऐसी स्थिति में अधिकांश लोग खुद को महत्वपूर्ण महसूस करते हैं लेकिन रतन टाटा तब तक असहज महसूस करत रहे जब तक कि पायलट कार को हटा नहीं दिया गया। रतन टाटा ने बाद में ‘डेवलपिंग एक्सीलेंस इन एन ऑर्गनाइजेशन' विषय पर एक व्याख्यान दिया। सत्र के बाद जब अरुण, रतन टाटा के साथ हवाई अड्डे पर पहुं‍चे तो उन्होंने उद्योगपति से उत्कृष्टता विकसित करने का उनका सूत्र पूछा।

PunjabKesari

अरुण ने टाटा के हवाले से कहा कि अपनी कंपनी या विभाग के काम को कई हिस्सों में बांट दें और सुनिश्चित करें कि उनमें से प्रत्येक अपने आप में सबसे बेहतर हो। अंतिम परिणाम तभी उत्कृष्ट होगा जब उसमें शामिल सभी तत्व परिपूर्ण हों।” मंत्री ने रतन टाटा से प्राप्त एक ‘धन्यवाद' पत्र भी सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने कहा, “रतन टाटा एक ऐसे व्यक्ति थे, जो शांति से रहते थे और उनके शांत और ज्ञान का प्रत्यक्ष अनुभव करना सौभाग्य की बात थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!