BJP के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया हुए जेल से रिहा, तिहरे हत्याकांड के आरोप में काट रहे थे उम्र कैद की सजा

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Jul, 2024 12:09 PM

former bjp mla udaybhan karwaria released

Prayagraj News: समाजवादी पार्टी के एक विधायक की हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया जेल से रिहा हो गए है। उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा क्षमादान...

Prayagraj News: समाजवादी पार्टी के एक विधायक की हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया जेल से रिहा हो गए है। उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा क्षमादान दिए जाने के बाद बृहस्पतिवार को जेल से रिहा कर दिया गया। नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने बताया, "उदयभान करवरिया की रिहाई के आदेश बुधवार शाम को प्राप्त हुए। आदेश पर अमल करते हुए उन्हें बृहस्पतिवार सुबह रिहा कर दिया गया।''

राज्यपाल ने किया था रिहा करने का आदेश पारित
राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए करवरिया की समयपूर्व रिहाई के लिए राज्य सरकार की सिफारिश को स्वीकार करते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश पारित किया था। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट ने जेल में करवरिया के अच्छे आचरण का हवाला देते हुए उन्हें रिहा करने की सिफारिश की थी।

यह भी पढ़ेंः UP Police Bharti Exam Dates: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, सिपाही के 60244 पदों पर होगी भर्ती​​​​​​

जानिए किस मामले में काट रहे थे सजा
बता दें कि 13 अगस्त 1996 को सपा के पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित को दिनदहाड़े प्रयागराज में गोलियों से छलनी कर दिया गया था। इस मामले में अदालत ने 4 नवंबर 2019 में पूर्व बसपा सांसद कपिल मुनि करवरिया, पूर्व भाजपा विधायक उदयभान करवरिया और पूर्व बसपा एमएलसी सूरजभान करवरिया, उनके साथी रामचंद्र त्रिपाठी उर्फ कल्लू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह नैनी सेंट्रल जेल में अपनी सजा काट रहे थे। उनके आचरण और योगी सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल ने उदयभान करवरिया की उम्र कैद की बाकी सजा को माफ कर दी थी। जिसके चलते आज उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!