Firozabad Name Change: अब फिरोजाबाद का नाम होगा चंद्रनगर! नगर निगम में प्रस्ताव पास
Edited By Harman Kaur,Updated: 01 Dec, 2023 01:51 PM

Firozabad News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के बाद अब फिरोजाबाद जिले का नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही फिरोजाबाद जिले का नाम बदलकर चंद्रनगर रख दिया जाएगा। इसको लेकर फिरोजाबाद नगर निगम में प्रस्ताव पास कर दिया गया है....
Firozabad News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के बाद अब फिरोजाबाद जिले का नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही फिरोजाबाद जिले का नाम बदलकर चंद्रनगर रख दिया जाएगा। इसको लेकर फिरोजाबाद नगर निगम में प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजा गया है।
ये भी पढ़ें....
- कानपुर देहात: पालतू बिल्ली की वजह से गई पिता-पुत्र की जान, लोगों में दहशत का माहौल
- लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पुलिस विभाग में 225 दारोगाओं का हुआ तबादला
बता दें कि बीते गुरुवार यानी 30 नवंबर को फिरोजाबाद नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रखने का प्रस्ताव पेश किया गया था। बैठक में 12 में से कुल 11 कार्यकारिणी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। जिसके बाद इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया। अब इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए योगी सरकार के पास भेजा गया है। जहां से मंजूरी मिलने के बाद फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रख दिया जाएगा। 2 साल पहले जिला पंचायत की बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया था।