लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पुलिस विभाग में 225 दारोगाओं का हुआ तबादला

Edited By Pooja Gill,Updated: 01 Dec, 2023 01:30 PM

major administrative reshuffle in up

UP Police Transfer: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। विभाग ने 225 दारोगाओं का तबादला कर दिया और अब उन्हें दूसरे जोन...

UP Police Transfer: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। विभाग ने 225 दारोगाओं का तबादला कर दिया और अब उन्हें दूसरे जोन और कमिश्नरेट में स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को कार्यमुक्त किया जा रहा है। जल्द ही सभी अधिकारी अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात जारी आदेश के तहत कमिश्नरेट के एक जोन में तीन वर्ष से ज्यादा समय से तैनात उपनिरीक्षक को दूसरे जोन के थाना चौकी में भेजा गया है। ऐसे में शहर कोतवाली, सिविल लाइंस, धूमनगंज, कैंट, करेली, कीडगंज समेत अन्य थानों में ज्यादातर दारोगा बदल गए हैं। इसके अलावा कमिश्नरेट के तीनों जोन गंगानगर, यमुनानगर और शहर क्षेत्र में तैनात 225 दारोगाओं को एक से दूसरे जोन में स्थानांतरित किया गया है।

PunjabKesari
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
जानकारी के मुताबिक, बमरौली चौकी प्रभारी शिवप्रताप सिंह को चौकी प्रभारी सहसों, थाना सरायइनायत से उपनिरीक्षक मनीष कुमार राय को चौकी प्रभारी करेली, नैनी थाने से अमित कुमार को चौकी प्रभारी बमरौली, कुलदीप शर्मा को चौकी प्रभारी सल्लापुर से चौकी प्रभारी सिरसा मेजा, चौकी प्रभारी गऊघाट विनय कुमार सिंह को चौकी प्रभारी भारतगंज मांडा, चौकी प्रभारी गोविंदपुर अश्विनी कुमार विश्वकर्मा को चौकी प्रभारी बड़ोखर कोरांव, चौकी प्रभारी अलोपीबाग अरविंद कुमार यादव को थाना घूरपुर, बहादुरगंज चौकी प्रभारी आकाश सचान को चौकी प्रभारी कस्बा फूलपुर, दीपक कुमार को चौकी नगर निगम से थाना फूलपुर भेजा गया है। इसी तरह कई और अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है।

यह भी पढ़ेंः CM योगी ने लगाया जनता दरबार; 300 लोगों की सुनी फरियाद, कहा- जरूरतमंदों के आवास-इलाज का करें इंतजाम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे पर है। आज यानी शुक्रवार को सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान सीएम ने अपनी समस्या लेकर आए सभी फरियादियों से बातचीत की और उनकी समस्या सुनी। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को समय से जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए है। सीएम ने जनता को भरोसा दिलाया कि सभी की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!