'दे दे प्यार दे...' गाने पर महिला SDO का नाम लेकर जेई ने बस में लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने पर साहब हुए सस्पेंड !

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Apr, 2025 04:03 PM

je dances on the song  de de pyar de  in the bus using the name of a female sdo

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बिजली विभाग के एक जेई ने महिला अधिकारी (SDO) का नाम लेकर गाने पर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जैसे ही जानकारी महिला अधिकारी को लगी तत्काल बिजली विभाग के एमडी से शिकायत की और जांच के बाद जेई को...

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बिजली विभाग के एक जेई ने महिला अधिकारी (SDO) का नाम लेकर गाने पर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जैसे ही जानकारी महिला अधिकारी को लगी तत्काल बिजली विभाग के एमडी से शिकायत की और जांच के बाद जेई को सस्पेंड कर दिया गया है।
PunjabKesari
बिजली कर्मचारियों ने 'दे दे प्यार दे' गाने पर बस में लगाए ठुमके
जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल को बुलंदशहर बिजली विभाग के 30 जेई प्रदर्शन के लिए लखनऊ जा रहे थे। बस में बिजली कर्मचारियों ने 'दे दे प्यार दे' गाने पर डांस किया। जेई संजीव कुमार ने भी ठुमके लगाए। इस दौरान संजीव ने महिला SDO का नाम लेकर डांस किया। जिसका वीडियो बस में बैठे कर्मचारियों ने बना लिया और उसको अब सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया है। वायरल वीडियो में महिला अफसर का नाम लेकर गाना गया जा रहा था और डांस किया जा रहा था। कर्मचारियों ने इसका वीडियो बना लिया और महिला अफसर को भेज दिया। इसके बाद महिला अफसर ने मेरठ जाकर एमडी से शिकायत की।
PunjabKesari
बस में किसी ने JE को रोका नहीं, बल्कि तालियां बजाकर उसका साथ दिया
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही बस में 'दे दे प्यार दे' गाना बजता है, एक जेई सीट से उठकर डांस करने लगता है। वह जेई संजीव को भी खींच लेता है और दोनों डांस करने लगते हैं। इसके बाद 4-5 जेई और डांस में शामिल हो जाते हैं। इसी बीच संजीव सीट पर बैठ जाता है। वह महिला एसडीओ का नाम लेकर हाथ उठाकर डांस करने लगा, लेकिन किसी ने उसे रोका नहीं, बल्कि तालियां बजाकर उसका साथ दिया। इसके बाद एमडी ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की। शनिवार को टीम ने जांच रिपोर्ट एमडी को सौंपी, जिसमें जेई संजीव को दोषी पाया गया। इसके बाद एमडी ने जेई को सस्पेंड कर दिया।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!