Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 Jun, 2023 10:54 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वित्त मंत्री (Finance Minister) सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) का वाहन शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में सीवर लाइन (Sewer Line) के लिए खोदी गई सड़क के गढ्ढे (Road bumps )में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद लोगो ने धक्का लगा कर...
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वित्त मंत्री (Finance Minister) सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) का वाहन शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में सीवर लाइन (Sewer Line) के लिए खोदी गई सड़क के गढ्ढे (Road bumps )में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद लोगो ने धक्का लगा कर गड्ढे में फंसी गाड़ी को बाहर निकाला। मंत्री के गुस्से के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने तत्काल गड्ढे को बजरी डाल कर भरवा दिया।

खन्ना शनिवार दोपहर करीब 3:10 मिनट पर सीएमओ कार्यालय के सामने से कही जा रहे थे कि मंत्री की गाड़ी का पिछला पहिया सड़क के गड्डे में धस गया। ड्राइवर ने गाड़ी निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन गाड़ी नहीं निकल पाई। इस पर वित्त मंत्री गुस्से से गाड़ी से नीचे उतर आए। वहां खड़े लोगों ने गाड़ी में धक्का लगाकर गाड़ी को गड्डे से बहार निकाला।

पूरे शाहजहांपुर में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है लेकिन ठेकेदार लाइन डालने के बाद गड्ढा खुला छोड़ देते हैं जिसमे आज वित्त मंत्री की गाड़ी फस गई। मंत्री के गुस्से के बाद पहुंचे ठेकेदार और मजदूरों ने बजरी डाल कर गड्ढे को भर दिया।