घर छोड़ने का बहाना… कई घंटे घुमाया, जबरन शराब पिलाई, होटल ले गया—लेकिन एक इशारे ने बचा ली इज्जत! बांदा की महिला की बहादुरी से पकड़ा गया दरिंदा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Dec, 2025 12:46 PM

married woman was made to walk for several hours and was forced to drink alcohol

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला के साथ बड़ी वारदात होने से बच गई। एक युवक उसे घर छोड़ने के बहाने बाइक से ले गया, लेकिन कई घंटे तक घुमाता रहा। बाद में उसने जबरन शराब भी पिलाई और गलत काम करने के इरादे से उसे होटल ले गया। लेकिन होटल...

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला के साथ बड़ी वारदात होने से बच गई। एक युवक उसे घर छोड़ने के बहाने बाइक से ले गया, लेकिन कई घंटे तक घुमाता रहा। बाद में उसने जबरन शराब भी पिलाई और गलत काम करने के इरादे से उसे होटल ले गया। लेकिन होटल मालिक की समझदारी और महिला के साहस ने उसकी इज्जत बचा ली। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया।

कैसे शुरू हुई घटना?
23 साल की यह महिला 3 दिसंबर की सुबह अपने पति से मिलने बांदा जेल जा रही थी। रास्ते में उसकी मुलाकात परिचित रामलखन तिवारी से हुई। उसने कहा कि वह भी जेल अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहा है। दोनों साथ में जेल पहुंचे। महिला अपने पति से मिली और युवक ने भी मिलने का बहाना बनाया।

जेल से निकलने के बाद बदल गया इरादा
जेल से बाहर आने के बाद रामलखन ने कहा कि वह महिला को उसके गांव छोड़ देगा। इस भरोसे पर महिला उसकी बाइक पर बैठ गई। लेकिन युवक उसे घर ले जाने की बजाय कई घंटे तक अलग-अलग रास्तों पर घुमाता रहा।

जबरन शराब पिलाई और गलत हरकत की कोशिश
आरोप है कि रास्ते में युवक ने शराब पी और महिला को भी जबरन शराब पिलाई। इस दौरान उसने अश्लील हरकतें कीं और गलत काम करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने गंदी गालियां दीं और मारपीट भी की।

होटल में ले जाकर कमरा लेने की कोशिश
शाम तक युवक महिला को अतर्रा रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में ले गया। वह वहां कमरा बुक करने लगा। इसी दौरान महिला ने हिम्मत दिखाते हुए होटल मालिक को इशारा कर दिया कि कुछ गलत हो रहा है।

होटल मालिक की तुरंत प्रतिक्रिया
होटल मालिक को शक हुआ और उसने बिना देर किए अपने फोन से 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही मिनटों में पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को पकड़कर थाने ले आई।

पुलिस की कार्रवाई
महिला ने अतर्रा थाने में पूरी घटना की शिकायत दी। थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के अनुसार आरोपी रामलखन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। महिला की हिम्मत और होटल मालिक की सतर्कता से एक बड़ा अपराध होने से बच गया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!