Edited By Imran,Updated: 01 Dec, 2025 05:24 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में प्रेमिका की शादी कही और तय होने से नाराज युवक ने घर में घुसकर युवती को गोली मार दिया। फिलहाल एमएससी की छात्रा की हालत गंभीर है, जिसकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में प्रेमिका की शादी कही और तय होने से नाराज युवक ने घर में घुसकर युवती को गोली मार दिया। फिलहाल एमएससी की छात्रा की हालत गंभीर है, जिसकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के मोदीनगर के नगलाबेर गांव का है। जहां पर एक युवक 5 साल के युवती के साथ प्रेम संबंध में था। लड़की अचानक प्रदीप से बात करना बंद कर देती है, बाद में युवक पता चला कि उसकी शादी कही और तय कर दी गई। जिसके बाद युवक नाराज गया। शनिवार शाम प्रदीप अचानक लड़की के घर पहुंचा. उसने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते ही देसी तमंचे से लड़की पर गोली चला दी। गोली उसके कान के पास सिर में फंस गई। परिवार वाले तुरंत उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ के बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। अब डॉक्टर ऑपरेशन से गोली निकालने की तैयारी कर रहे हैं।
प्रेमिका का पूरा खर्च उठाता था युवक
परिवार वालो का आरोप है कि प्रदीप अपनी प्रेमिका का पूरा खर्च उठाता था। यहां तक की उसके घर का EMI भी वही भरता था। शादी तय होने की बात सुनकर वह गुस्से में आ गया और अपनी बेइज्जती मानकर बदला लेने की सोच बैठा। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है।
पुलिस कर रही तलाश
घटना का अंजाम देने के बाद से प्रदीप फरार है। फिलहाल पुलिस उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर ली है और गिरफ्तार करने के तलाश कर रही है।