Edited By Imran,Updated: 02 Dec, 2025 06:31 PM

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मंगलवार को धामपुर-शेरकोट राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी और उन्हें करीब 25 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मंगलवार को धामपुर-शेरकोट राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी और उन्हें करीब 25 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना मुबारकपुर कुंडा के पास हुई। धामपुर से आ रहा एक ट्रक पहले एक मोटरसाइकिल से टकराया और फिर एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। दोनों वाहन ट्रक में फंस गये और वे ट्रक के साथ करीब 25 मीटर तक घिसटते गये। उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले रणजीत (27) और लाला (25) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा उत्तराखंड के जसपुर के रहने वाले पिकअप वाहन चालक फिरोज (35) की भी मृत्यु हो गयी।}
श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।