Edited By Umakant yadav,Updated: 14 Oct, 2020 02:39 PM

उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में एक नवम्बर को होने वाली सेना की भर्ती रैली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के प्रवेश पत्र 16 अक्टूबर से लखनऊ में वितरित किए जाएंगे। मध्य कमान के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में एक नवम्बर को होने वाली सेना की भर्ती रैली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के प्रवेश पत्र 16 अक्टूबर से लखनऊ में वितरित किए जाएंगे। मध्य कमान के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, महोबा और उन्नाव के लिए इसी साल दो फरवरी से फतेहपुर में आयोजित भर्ती रैली की सामान्य प्रवेश परीक्षा अब एक नवंबर को निर्धारित की गई है।
मेडिकल फिट उम्मीदवारों को नए एडमिट कार्ड का वितरण 16 अक्टूबर से भर्ती कार्यालय मुख्यालय लखनऊ में शुरू होगा। उन्होंने बताया कि सभी रैली फिट और मेडिकल फिट उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि उक्त परीक्षा के लिए वे अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें।