Farrukhabad Road Accident: ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार युवक, मौके पर ही मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 09 Jan, 2023 01:04 PM

farrukhabad road accident bike rider youth hit

Farrukhabad Road Accident: उत्तर प्रदेश (UP) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है। जहां पर जिले   के पांचाल घाट इलाके में ट्रक की मोटरसाइकिल से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक...

Farrukhabad Road Accident (Dilip Katiyar): उत्तर प्रदेश (UP) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है। जहां पर जिले   के पांचाल घाट इलाके में ट्रक की मोटरसाइकिल से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार 2 युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंच कर मामले में जांच शुरू की और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

PunjabKesari  
हादसे में 2 युवकों की मौके पर हुई मौत
बता दें कि यह मामला जिले के थाना मेला रामनगरिया क्षेत्र का है। जहां पर पांचाल घाट इलाके में पुल पर एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार नीचे गिर गए और ट्रक ने उन्हे कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक अमृतपुर से फतेहगढ़ आ रहे थे। इस हादसे में  मेला प्रभारी रामनगरिया की लापरवाही सामने आई है।

यह भी पढ़ेंः Agra News: 8 महीने से तारीख पर नहीं आने से दिल्ली कंझावला केस की प्रमुख गवाह निधि के बारे में हुआ नया खुलासा, गांजा तस्करी में गई थी पकड़ी

मेला शुरू होने के बावजूद भी पुल के ऊपर पुलिस फोर्स नहीं लगाया गया। लगातार मेला प्रभारी की लापरवाही से मेला में घटनाएं और दुर्घटनाएं हो रही है। घटिया घाट पुल पर भीषण हादसे में मौके पर ही अवधेश पुत्र राम सागर, मनोज पुत्र श्याम बिहारी दोनों लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं, हादसे के बाद पुल पर लंबा जाम लग गया। काफी समय के बाद पुलिस ने यह जाम खुलवाया।

PunjabKesari

परिजनों में मचा कोहराम
इस हादसे की जानकारी जब मृतकों के परिवार वालों को दी गई तो वहां पर कोहराम मच गया। मृतक युवकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और मामले की पूरी कार्रवाई करने की मांग की है।

PunjabKesari

पुलिस ने दी मामले की जानकारी
इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात दोनों युवक बाइक से चाचूपुर की ओर से फर्रुखाबाद जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः फेसबुक दोस्त से मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, गिरफ्तार होने पर बोली- पति नामर्द था...

रास्ते में जब वे गंगा पुल के बीच से गुजर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान उनका वाहन असंतुलित होकर गिर गया। जिससे दोनों सवार ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गए और उनकी तत्काल मौत हो गई। हादसे में मृत दोनों व्यक्ति दोस्त थे और उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!