Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 May, 2023 03:41 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहराइच (Bahraich) जिले के जरवलरोड थाना क्षेत्र में एक किसान (Farmer) का शव (Dead Body) रविवार सुबह खेत में एक पेड़ (Tree) से लटकता हुआ मिला। पुलिस (Police) सूत्रों ने बताया कि जरवलरोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा के...
बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहराइच (Bahraich) जिले के जरवलरोड थाना क्षेत्र में एक किसान (Farmer) का शव (Dead Body) रविवार सुबह खेत में एक पेड़ (Tree) से लटकता हुआ मिला। पुलिस (Police) सूत्रों ने बताया कि जरवलरोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा के गांव परशुरामपुर निवासी लालू (40) पुत्र सुंदर किसान (Farmer) का शव आज खेत पर एक पेड़ (Tree) पर लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने पेड़ पर किसान का लटकता शव देखकर इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी।
फसल की रखवाली करने के लिए रोज रात को खेत में जाता था किसान
मिली जानकारी के मुताबिक, किसान के खेत में मक्के की फसल लगी हुई है। फसल की रखवाली करने के लिए वह प्रतिदिन रात को खेत जाता था। शनिवार रात को खाना खाने के बाद किसान फसल की रखवाली के लिए चला गया। रविवार सुबह किसान का शव खेत में लगे बबूल के पेड़ से फंदे से लटकता मिला। इस पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की बेटी ने अपनी मां पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का लगाया आरोप
आपको बता दें कि मृतक किसान लालू की बेटी राधा ने अपनी मां पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह हत्या कराने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि मां का पड़ोस के गांव निवासी ग्रामीण से प्रेम प्रसंग चल रहा है। राधा ने बताया कि उसकी शादी इसी माह होने के बाद से मां उसके पिता को रास्ते से हटाने में लग गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बेटी ने आरोप लगाए हैं, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।