जमीन विवाद में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने रिश्तेदार पर लगाया हत्या का आरोप

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Jun, 2025 08:06 PM

elderly man murdered by slitting his throat in land dispute

जिले के चौरी चौरा थानाक्षेत्र में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की कथित रूप से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार रविवार देर रात चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बिलारी सीतार बौली टोल में राजेंद्र यादव (65) की उस समय हत्या कर...

गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा थानाक्षेत्र में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की कथित रूप से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार रविवार देर रात चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बिलारी सीतार बौली टोल में राजेंद्र यादव (65) की उस समय हत्या कर दी गई, जब वह अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। रात करीब 2:30 बजे यह हमला हुआ।

सोमवार सुबह उनके बेटे मोहन ने चारपाई के पास खून देखा। करीब से देखने पर उसने देखा कि उसके पिता खून से लथपथ पड़े हैं और उनकी गर्दन पर धारदार हथियार के वार का गहरा घाव है। इस वीभत्स घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार राजेंद्र के तीन बेटे हैं- उनका सबसे बड़ा बेटा दिनेश सेना में है, जबकि मोहन और धर्मेंद्र घर पर रहते हैं। राजेंद्र की पत्नी और बेटी ने आरोप लगाया कि हत्या की साजिश लंबे समय से चल रहे ज़मीन विवाद को लेकर रिश्तेदारों ने रची थी। दुखी पत्नी ने कहा, ‘‘हमने पहले भी चिंता जताई थी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। उन्होंने आखिरकार मेरे पति की जान ले ली।'' बेटी ने भी यही भावना दोहराई और दोषियों के लिए कड़ी सज़ा की मांग की।

पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और विस्तृत जांच चल रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि तनाव बढ़ने के कारण किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए गांव में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है तथा मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
 

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!