Edited By Ramkesh,Updated: 02 Jul, 2023 01:48 PM

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना इलाके में कथित तौर पर एक व्यापारी ने पत्नी, बेटी और पांच वर्षीय बेटे पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें उसके बेटे की मौत हो गई और पत्नी तथा बेटी घायल हो गईं। हमले के बाद व्यापारी ने आत्महत्या कर ली।...
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना इलाके में कथित तौर पर एक व्यापारी ने पत्नी, बेटी और पांच वर्षीय बेटे पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें उसके बेटे की मौत हो गई और पत्नी तथा बेटी घायल हो गईं। हमले के बाद व्यापारी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जहानगंज थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी व्यापारी दिनेश यादव ने तड़के करीब तीन बजे सोते समय अपनी पत्नी, बेटे और बेटी पर धारदार हथियार से हमला किया जिसमें पांच वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर दिनेश की बहन ने दरवाजा खुलवाया, दरवाजा खोलते ही दिनेश घर से भाग गया और उसने गांव के बाहरी इलाके में लगे जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार इस हमले में दिनेश की पत्नी मीना (30) गंभीर रूप से घायल हो गयी है जबकि उसकी बेटी (11) आंशिक रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल मीना देवी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कानपुर के एक व्यापारी ने कथित तौर पर दिनेश के करीब 40 लाख रुपये हड़प लिए थे जिसके कारण वह तनाव में रहता था। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें:- अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण स्थापित करने की योजना पर काम कर रही योगी सरकार
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार संपर्क और मालढुलाई सुविधा बढ़ाने के इरादे से आठ नदियों को अंतर्देशीय जलमार्ग के तौर पर इस्तेमाल करने और इसके लिए एक अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (Inland Waterways Authority) स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की कि यमुना, गोमती, अस्सी, घाघरा, राप्ती, बेतवा, चंबल और वरुणा सहित आठ नदियों को माल ढुलाई और परिवहन के लिए जलमार्ग के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना है।