ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत के बयान पर सियासत गर्म, प्रियंका ने कहा- कम से कम भगवान से डरे सरकार

Edited By Ramkesh,Updated: 17 Dec, 2021 05:02 PM

due to lack of oxygen there was no statement of death in up politics

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी एक भी व्यक्ति की मौत नहीं वाले सवाल सियासत तेज हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार से जवाब मांगा है।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि  भगवान...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी एक भी व्यक्ति की मौत नहीं वाले सवाल सियासत तेज हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार से जवाब मांगा है।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि  भगवान से कम से कम डरो। दरअसल, कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने विधान परिषद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान योगी सरकार से प्रश्नकाल के दौरान  पूछे गए एक सवाल पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं है।'' उन्होंने बताया कि कोरोना से 22,915 मौतें हुई हैं, जबकि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है।  

बता दें कि कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं थी तो फिर सिलेंडर की मारा मारी क्यों मची हुई थी। भाजपा नेता मदद के लिए ट्वीट क्यों कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के मंत्री ऑक्सीजन के  लिए पत्र क्यों लिख रहे थे। उन्होंने इस दौरान कई तस्बीरे भी दिखाते हुए कहा कि क्या लोग खुद ही मौत को गले लगा रहे थे क्या। उन्होंने कहा कि सरकार फिर हर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट क्यों लगा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पापी और झूठी सरकार जनता को गुमराह कर रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!