Kanpur News: जन्मदिन पर गिफ्ट मिली चांदी की चैन बनी मौत की वजह ! स्कूल में टीचर ने उतरवा... मां की डांट के डर से इकलौते बच्चे ने उठाया खौफनाक कदम

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Jul, 2025 01:34 AM

kanpur news the silver chain gifted on the birthday became the reason for death

स्कूल से घर लौटे छठवीं कक्षा के 11 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त शिक्षिका मां अपने स्कूल गई थीं, जबकि पिता काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। खाने के लिए दादी बच्चे के कमरे में पहुंची तो वह गेट के कुंडे से चुन्नी का फंदा बनाकर...

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): स्कूल से घर लौटे छठवीं कक्षा के 11 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त शिक्षिका मां अपने स्कूल गई थीं, जबकि पिता काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। खाने के लिए दादी बच्चे के कमरे में पहुंची तो वह गेट के कुंडे से चुन्नी का फंदा बनाकर लटकता दिखाई दिया। चीखते हुए दादी बाहर आईं। परिजन व पड़ोसी उसे निजी अस्पताल के बाद हैलट ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। परिजनों के मुताबिक, बच्चा चांदी की चेन पहन कर गया था, जिसे टीचर ने जब्त कर लिया था।
PunjabKesari
गोविन्द नगर के दादानगर कॉलोनी निवासी ऋषि शर्मा नमकीन बनाने वाली एक कंपनी की ट्रेडिंग का काम करते हैं। पत्नी पूजा शर्मा गोविंदनगर स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षिका हैं। दोनों का इकलौता बेटा 11 वर्षीय स्वास्तिक पास ही स्थित श्रीमुनि इंटर कॉलेज में 6वीं कक्षा का छात्र है। ऋषि के तीन भाई कृष्णा, सागर, सुकांत व उनकी मां घर के सामने ही दूसरे मकान में रहते हैं। चाचा सुकांत के मुताबिक स्वास्तिक को वह स्कूल से प्रतिदिन लेने जाते थे। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे स्कूल पहुंचे तो टीचर ने शिकायत करते हुए कहा कि, स्वास्तिक चांदी की चेन पहन कर स्कूल आया है, आज चेन यूनिफॉर्म से बाहर निकाल कर घूम रहा था, बच्चों की शिकायत पर उसकी चेन जब्त कर ली है। उसकी मां के आने पर लौटाने की बात कही।
PunjabKesari
वहीं स्वास्तिक से बाइक पर बैठने को कहा तो उसने दोस्तों संग घर आने की बात कही। इस पर सुकांत अकेले लौट आए। बच्चे की दादी के मुताबिक स्कूल से लौट कर आने के बाद स्वास्तिक यूनिफॉर्म उतार कर उनके घर खाना खाने आता था। पौन घंटे बाद भी घर नहीं आया तो वह उसके कमरे पर पहुंची। अंदर के कमरे का दरवाजा सटा हुआ था, खोला तो वह दरवाजे के कुंड से लटक रहा था,जिस समय बच्चे ने फांसी लगाई पिता ऋषि काम के सिलसिले से इटावा गए हुए थे। बेटे के फांसी लगाने की सूचना मिली तो वह बदहवास हालत में घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्वास्तिक कई दिनों से सफेद चेन पहनने की जिद कर रहा था, इस पर उसे 27 मई को उसके जन्मदिन पर चांदी की चेन बनवा कर दी थी। क्या पता था कि यही चेन उसकी जान ले लेगी।

एडीसीपी योगेश कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी दादा नगर कॉलोनी में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है पुलिस मौके पर गई थी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!