सिर्फ Reel में होते हैं 'मुन्‍नाभाई MBBS' वाले डॉक्‍टर....Real में 'जादू की झप्पी' नहीं मिलते हैं 'थप्पड़'; Doctor ने सफाईकर्मी को 1 मिनट में जड़े 12 चांटे

Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Jun, 2025 06:32 PM

doctor slapped the sweeper 12 times in 60 seconds

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिला अस्पताल उर्सुला में एक डॉक्टर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने संविदा पर तैनात सफाईकर्मी सुपरवाइजर रविंद्र राज को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने उन्हें गीले फर्श पर चलने से रोका था .....

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिला अस्पताल उर्सुला में एक डॉक्टर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने संविदा पर तैनात सफाईकर्मी सुपरवाइजर रविंद्र राज को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने उन्हें गीले फर्श पर चलने से रोका था। डॉक्टर ने रविंद्र को वार्ड के अंदर बुलाकर एक मिनट में 12 थप्पड़ जड़ दिए। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 
बुधवार रात करीब 10:30 बजे रविंद्र राज अपने स्टाफ के साथ अस्पताल का फर्श साफ करवा रहा था, तभी डॉक्टर वीके कटियार वहां से गुजरे। रविंद्र ने उन्हें गीले फर्श पर न चलने का इशारा किया। इस बात पर डॉक्टर साहब इतने आगबबूला हो गए कि उन्होंने रविंद्र को पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सफाईकर्मी बीच में आकर डॉक्टर के पैर पकड़कर माफी मांग रहा है। बावजूद इसके डॉक्टर का गुस्सा कम नहीं हुआ।

'डॉक्टर ने जातिसूचक शब्दों का भी किया इस्तेमाल'
पीड़ित रविंद्र का आरोप है कि डॉक्टर ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के साथ-साथ इसे धमकी भी दी। रविंद्र ने सीसीटीवी फुटेज के साथ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना पर डीसीपी क्राइम कासिम आबदी ने कहा कि मामले की जांच की जारी है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में हुई यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!