सावर्जनिक स्थलों पर कार्यक्रमों में होगी रोक, DGP बोले- हमारी कोशिश सड़क पर न पढ़ी जाए नमाज

Edited By Deepika Rajput,Updated: 14 Aug, 2019 12:15 PM

dgp op singh statement

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के हालात को ध्यान में रखते हुए सभी जिलाधिकारियों और जिला पुलिस अधीक्षकों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के हालात को ध्यान में रखते हुए सभी जिलाधिकारियों और जिला पुलिस अधीक्षकों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसे किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिससे लोगों को तकलीफ हो।

इस दौरान यूपी पुलिस की तारीफ करते हुए डीजीपी ने कहा कि उन्होंने त्योहारों पर अच्छा काम किया है। कुंभ मेला और प्रवासी दिवस सबसे बड़ी चुनौती थी, पर दोनों कार्यक्रमों को अच्छे से संपन्न कराया गया। कावड़ यात्रा की हवाई निगरानी की गई। बिना किसी घटना के कावड़ यात्रा पूरी हुई। विशेष रणनीति से शांतिपूर्वक त्योहार संपन्न कराए गए। सीनियर सिटीजन से पुलिस अच्छे से पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि हम गश्त और खुफिया तंत्र को बढ़ाएंगे। हम अलर्ट पर हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!