लापता बच्चों के शव नहर से बरामद, पीड़ित पिता ने दर्ज कराई थी अपहरण की रिपोर्ट

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Aug, 2022 03:06 PM

dead bodies of missing children recovered from canal

जिले के फतेहपुर इलाके में कथित रूप से अपने मामा के साथ घर से निकलने के बाद लापता हुए दो बच्चों के शव एक नहर से बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसारा निवासी राम किशोर के बच्चों कृष्ण (7) और दिव्यांश...

बाराबंकी: जिले के फतेहपुर इलाके में कथित रूप से अपने मामा के साथ घर से निकलने के बाद लापता हुए दो बच्चों के शव एक नहर से बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसारा निवासी राम किशोर के बच्चों कृष्ण (7) और दिव्यांश (5) के शव बुधवार को सतरिख के हरख रोड स्थित ग्राम भगवानपुर के पास एक नहर से बरामद किए गए।

 उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे सोमवार की शाम अपने मामा महेंद्र कुमार के साथ घर से निकले थे। उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल सका था। महेंद्र पिछले करीब ढाई महीने से रामकिशोर के घर पर ही रह रहा था और वह ही रोज रामकिशोर के बेटों को स्कूल छोड़ता था और उन्हें स्कूल से घर लेकर आता था। उन्होंने बताया कि गत सोमवार की शाम महेंद्र अपने दोनों भांजों को साथ लेकर घर से निकला था। देर रात तक नहीं लौटने पर परिजन ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। मंगलवार को पीड़ित पिता ने महेंद्र के खिलाफ बच्चों के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और महेंद्र की तलाश की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!