बॉयफ्रेंड  के संपर्क में बेटी थी .... नाराज माता-पिता ने दी खौफनाक सजा, नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश फिर …

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Nov, 2025 04:43 PM

daughter was in contact with her boyfriend angry parents gave

झूठी शान की खातिर हत्या के एक मामले में यहां के कांटी गांव में 15 वर्षीय लड़की की उसके माता-पिता ने हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक यादव ने  कहा कि सरिता नामक लड़की की पांच नवंबर को हत्या कर दी गई थी और अगले दिन पुलिस को गांव में...

प्रयागराज: झूठी शान की खातिर हत्या के एक मामले में यहां के कांटी गांव में 15 वर्षीय लड़की की उसके माता-पिता ने हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक यादव ने  कहा कि सरिता नामक लड़की की पांच नवंबर को हत्या कर दी गई थी और अगले दिन पुलिस को गांव में झाड़ियों के पास शव पड़ा होने की सूचना मिली।

जांच के दौरान, आरोपी रमेश ने शुरू में पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में उसने अपराध कबूल कर लिया। रमेश ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी से नाराज था क्योंकि उसकी आपत्तियों के बावजूद वह गांव के कई लड़कों के संपर्क में थी।

पुलिस ने बताया कि पांच नवंबर की रात को सरिता की मां ने कथित तौर पर उसे नशीला पदार्थ दिया, जिसके बाद दंपति उसे अपने घर से लगभग 70-80 मीटर दूर ले गए, जहां रमेश ने एक धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। डीसीपी यादव ने कहा, “यह झूठी शान की खातिर हत्या का मामला है।” उन्होंने कहा कि माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!