ईंट से कुचला, चाकू से किए कई वार...पति ने की बेरहमी से हत्या, फिर कूड़े के ढेर में छिपाई लाश

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 May, 2025 03:57 PM

crushed with a brick stabbed multiple times with a knife

Kannauj Murder Case: यूपी के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था...

Kannauj Murder Case: यूपी के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी को ईंट और चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसके शव को घर के पीछे लगे कूड़े के ढेर में छिपा दिया। इस वारदात के बाद में जानकर हर कोई हैरान है। 

जानिए क्यों की हत्या? 
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र क़े कचाटीपुर गांव निवासी रजनीकांत नामक युवक ने अपनी पत्नी बबली (30) की निर्मम हत्या कर दी। हत्या का खुलासा तब हुआ जब मृतका के ससुर ने बहु के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली, तो पति रजनीकांत पर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और पुलिस को बताया कि उसने अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या की है। मृतका के भाई शिवकुमार ने आरोपी रजनीकांत और उसके जीजा सुरेंद्र (निवासी बग्गी गांव, थाना ठठिया) के खिलाफ तहरीर दी है।

पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और व्यक्ति से प्रेम संबंध है। इसी को लेकर उनका झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने कबूल किया कि गुस्से में आकर उसने ईंट और चाकू से वार कर बबली की हत्या की है। इसके बाद उसने शव को घर के पीछे कूड़े के ढेर में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लाश को बरामद कर लिया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

126/7

15.2

Chennai Super Kings

230/5

20.0

Gujarat Titans need 105 runs to win from 4.4 overs

RR 8.29
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!