Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Jul, 2025 04:59 PM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शुक्रवार देर रात शराब के नशे में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर अपने दो दोस्तों की कथित तौर पर हत्या कर दी .......
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शुक्रवार देर रात शराब के नशे में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर अपने दो दोस्तों की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुलाब बाड़ी चुंगी में एक शराब की दुकान के पास उस समय हुई, जब तीनों दोस्त एक साथ शराब पी रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शरीक ने काम को लेकर भुगतान पर कहासुनी के बाद शाहनवाज उर्फ बबलू (35) और जुनैद (30) पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमले में घायल दोनों व्यक्ति सड़क किनारे करीब एक घंटे तक खून से लथपथ पड़े रहे। पुलिस के मुताबिक, शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जुनैद ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कटघर थाना पुलिस निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि तीनों साथी आयरन शीट काटने का काम करते थे और शरीक ने शाहनवाज व जुनैद को ठेके पर काम दिया था।
उन्होंने शाहनवाज के भाई फईम कुरैशी के हवाले से बताया कि शरीक ने दिल्ली में ठेकेदारी पर एक काम लिया था और शाहनवाज को काम के लिए भेजा था लेकिन बाद में उसने शाहनवाज को पैसे देने से मना कर दिया। अधिकारी ने बताया कि शाहनवाज वापस मुरादाबाद आ गया और उसका शरीक से मनमुटाव हो गया। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद से आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।