Edited By Imran,Updated: 24 Apr, 2025 12:12 PM

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक थाने में बर्बरता का वीडियो सामने आया है। दरअसल, यहां पर किसी मामले को लेकर थाने गए युवक को खंभे से बांधकर पीटा गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह उसे बांध कर पट्टे से पीटा जा रहा है।
जौनपुर ( जावेद अहमद ): उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक थाने में बर्बरता का वीडियो सामने आया है। दरअसल, यहां पर किसी मामले को लेकर थाने गए युवक को खंभे से बांधकर पीटा गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह उसे बांध कर पट्टे से पीटा जा रहा है।

वो चिल्लाता रहा लेकिन उसपर रहम नहीं किया गया। युवक को पीटने वाला कोई और नहीं प्रभारी मुंगराबादशाहपुर थाने के प्रभारी विनोद मिश्रा बताए जा रहे हैं। युवक को जानवरों की तरह खंभे में सटाकर पट्टे से पीटने का मामला सामने आया तो एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है।