Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 May, 2025 02:54 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि चार नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें 18 वर्ष से लेकर 71 वर्ष तक के लोग हैं। चार मरीजों में से तीन मैरिज होम आइसोलेशन में है जबकि एक...
Ghaziabad News, (संजय मित्तल): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि चार नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें 18 वर्ष से लेकर 71 वर्ष तक के लोग हैं। चार मरीजों में से तीन मैरिज होम आइसोलेशन में है जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीजों में पति-पत्नी भी है जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है जो बेंगलुरु से आए थे। जिले में कुछ समय से कोरोना के मामले पूरी तरह थम गए थे, लेकिन अब इन नए केस ने प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें और मुंह पर मास्क लगाए
गाजियाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन के मुताबिक गाजियाबाद में चार लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है। लेकिन इस कोविड से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें और मुंह पर मास्क लगाए। गाजियाबाद के लिंक रोड़ के बृज विहार निवासी 18 वर्षीय युवती को खांसी जुखाम बुखार की शिकायत हुई थी। जांच के बाद युवती कोविड पॉजिटिव पाई गई। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी दंपति 13 मई को बेंगलुरु से वापस आए थे। आने के बाद इनको खांसी बुखार की समस्या थी। 16 मई को इनकी जांच की गई जिसमें दोनों कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों पति-पत्नी अपने घर पर ही होम आइसोलेटेड है। पति की उम्र 71 वर्ष और पत्नी की उम्र 64 वर्ष है।
तीन होम आइसोलेशन जबकि एक निजी अस्पताल में भर्ती
वहीं गाजियाबाद के वैशाली निवासी 37 साल की एक महिला को चार-पांच दिन से खांसी जुकाम की शिकायत थी। डॉक्टर की सलाह पर जब कोविड की जांच कराई गई तो यह महिला भी कोविड पॉजिटिव आई। यह महिला भी घर पर ही होम आइसोलेशन में है। ऐसे में गाजियाबाद में चार कोविड पॉजिटिव मिले हैं जिसमें से तीन मैरिज होम आइसोलेशन जबकि एक निजी अस्पताल में भर्ती है जहां पर युवती का इलाज चल रहा है।
कोविड-19 को देखते हुए वार्ड रिज़र्व
गाजियाबाद में जिला अस्पताल और एमएमजी अस्पताल में कोविड-19 को देखते हुए वार्ड रिज़र्व किए गए हैं। एमएमजी अस्पताल में 15 बेड का एक वार्ड बनाया गया है। जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविड को ध्यान में रखते हुए हमारे अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार की सुविधा है। बात करें दवाइयां और ऑक्सीजन प्लांट भी हमारे सुचारू रूप से चल रहे हैं इसके साथ ही डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है जो कोविड वार्ड में जरूरत पड़ने पर मरीजों का इलाज करेंगे। एमएमजी अस्पताल में कोविड जांच के लिए अलग से सैंपल कलेक्ट करने के लिए लैब बनाए है जहां पर कोविड की जांच करने के लिए लोग आ रहे हैं।