6 साल की बच्ची के साथ चचेरे भाई ने किया रेप, हालत गंभीर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 09 Aug, 2019 04:19 PM

cousin rapes 6 year old girl condition critical

पड़ोसी जनपद फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम छह साल की एक बच्ची के साथ उसके 27 वर्षीय चचेरे भाई द्वारा कथित रूप से बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है...

बांदाः पड़ोसी जनपद फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम छह साल की एक बच्ची के साथ उसके 27 वर्षीय चचेरे भाई द्वारा कथित रूप से बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) त्रिवेणी पांडेय ने शुक्रवार को बताया ‘‘एक अन्य बच्ची के साथ छह साल की बच्ची गुरुवार की शाम करीब सवा चार बजे घर से जंगल की तरफ शौच के लिए गयी थी। वहां पहले से मौजूद उसके चचेरे भाई सोनू सिंह (27) ने उसे पकड़ लिया और बलात्कार करने के बाद बेहोशी की हालत में जंगल में ही छोड़ कर भाग गया। साथ गयी दूसरी बच्ची ने घटना की सूचना परिजनों को दी। ''

परिजनों ने एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस के जरिये बच्ची को जिले की महिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बच्ची की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।' पांढेय ने बताया कि पीड़ित बच्ची के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद शुक्रवार को सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!