UP में कोरोना संक्रमण में आई कमी, रिकवरी दर हुई 94.06 प्रतिशत

Edited By Umakant yadav,Updated: 15 Nov, 2020 05:55 PM

corona infection decreased in up recovery rate was 94 06 percent

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण में कमी के साथ ही रिकवरी दर 94.06 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1401 नए मामले आए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण में कमी के साथ ही रिकवरी दर 94.06 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1401 नए मामले आए हैं।      

राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अलोक कुमार ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 81,972 सैम्पल की जांच की गई। राज्य में कोविड-19 रिकवरी रेट 94.06 प्रतिशत हो गया है।  उन्होंने बताया कि आज आरटीपीसीआर के माध्यम से 46,601 कोविड-19 की टेस्टिंग की गयी है। ट्रूनेट मशीन द्वारा 1023 तथा ऐन्टिजन टेस्टिंग के माध्यम से 34,348 जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,70,49,440 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1401 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 22,967 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 4,80,965 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 22,967 कोरोना के एक्टिव मामले हैं,जिनका उपचार जारी है।       

कुमार ने बताया कि ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 408 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिए हैं। अब तक कुल 2,10,255 लोग चिकित्सकीय परामर्श ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष एक अक्टूबर से 15 नवम्बर, तक 30,069 मेजर सर्जरी की गयी है, इसी अवधि में इस वर्ष 01 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक 28,761 मेजर सर्जरी की गयी है।

आलोक कुमार ने बताया कि जितने कोरोना के केस है उनमें 0-20 आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत 13.63, 21-40 वर्ष के आयु वर्ग का प्रतिशत 47.26, 41-60 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत 29.18 तथा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का प्रतिशत 9.93 है। प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण कम होने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा फोकस टेस्टिंग पर दिया जा रहा है।       

उन्होंने त्योहारों के मौसम को देखते हुए कहा है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अनावश्यक जाने से बचने के साथ-साथ नियमित रूप से साबुन-पानी से हाथ धोएं तथा मास्क का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!