Akhilesh Yadav पर UP Police का डिजिटल वार! पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एक साथ 6 पुलिसवाले सस्पेंड, SSP से स्थानीय नेताओं ने की थी शिकायत

Edited By Purnima Singh,Updated: 05 Jul, 2025 05:19 PM

six policemen suspended in up

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर की गई ‘‘आपत्तिजनक'' टिप्पणी मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया...

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर की गई ‘‘आपत्तिजनक'' टिप्पणी मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने एक बयान में बताया कि दो जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी। 

इसकी शिकायत तीन जुलाई को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव और पूर्व विधायक अजीम भाई द्वारा पुलिस अधीक्षक से मिलकर की गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए दीक्षित ने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर चंचल त्यागी को सौंपी थी, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी प्रदीप ठाकुर समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। ठाकुर ने कथित आपत्तिजनक पोस्ट को स्टेटस पर लगाया, जिसे अन्य पुलिसकर्मियों ने साझा किया। दीक्षित ने बताया कि इस आधार पर प्रदीप ठाकुर के अलावा मुख्य आरक्षी कुलदीप, राहुल, अमित, अरुण और सौरभ को भी निलंबित किया गया। 

सभी आरोपी पुलिसकर्मी जिले के विभिन्न थानों में तैनात थे। इस बारे में सपा के पूर्व विधायक अजीम भाई ने बताया कि तीन जुलाई को उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष के साथ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित से मुलाकात की थी और पोस्ट को साझा करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!