‘श्मशान ले जाकर BJP नेता की जबरन पैंट उतरवाई... मेरे साथ रेप की कोशिश’, राहुल वाल्मीकि के साथ कार में पकड़ी गई महिला ने प्रधान समेत 6 पर दर्ज कराई FIR

Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Jul, 2025 12:48 AM

bjp leader was taken to crematorium and his pants were forcibly removed

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भाजपा नेता और महिला की शमशान घाट में वीडियो वायरल मामले में अब नया मोड़ आ गया है। भाजपा नेता के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला ने गांव के प्रधान समेत 6 लोगों पर मारपीट और रेप करने की कोशिश करने का आरोप...

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भाजपा नेता और महिला की शमशान घाट में वीडियो वायरल मामले में अब नया मोड़ आ गया है। भाजपा नेता के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला ने गांव के प्रधान समेत 6 लोगों पर मारपीट और रेप करने की कोशिश करने का आरोप लगाए हुए एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि आरोपी जबरदस्ती उन्हें श्मशान ले गए और भाजपा नेता राहुल की पैंट उतरवा दी।

8 माह पूर्व प्रधान और अन्य आरोपियों ने मिलकर जबरन श्मशान ले जाकर वीडियो बनाया
जानकारी के अनुसार शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने सलेमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि आरोपियों ने न केवल वीडियो रिकॉर्ड किया, बल्कि उसे वायरल करने की धमकी देकर धन उगाही भी की गई है। महिला की शिकायत के अनुसार, वीडियो करीब 8 माह पूर्व प्रधान और अन्य आरोपियों ने मिलकर जबरन श्मशान ले जाकर बनाया था। आरोपियों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की और भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि की जबरन पेंट उतरवाकर वीडियो बना लिया था। आरोपियों ने वीडियो के जरिये 1 लाख 50 हजार की रंगदारी, बलात्कार का प्रयास और हरिजन एक्ट जैसी गंभीर धाराओं के तहत अपराध किया है। महिला, जो कि वीडियो में नेता के पीछे खड़ी दिख रही थी, उसने अब एफआईआर दर्ज कराते हुए साफ कहा है कि यह वीडियो सुनियोजित तरीके से बनाया गया था। उसने दावा किया है कि वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी गई और आर्थिक शोषण का प्रयास किया गया।

पुलिस के लिए भी यह केस बना चुनौती
एफआईआर में जिन धाराओं का जिक्र है, वे बेहद गंभीर हैं, SC/ST एक्ट, रंगदारी मांगना, और रेप का प्रयास, जिससे यह मामला अब केवल एक नैतिक बहस नहीं, बल्कि गंभीर आपराधिक जांच का विषय बन चुका है। अगर महिला के आरोप सही साबित होते हैं, तो आरोपी सिर्फ आईटी एक्ट के तहत नहीं, बल्कि SC/ST और बीएनएस की कई गंभीर धाराओं में भी दोषी पाए जा सकते हैं। यह मामला अब सियासी के साथ-साथ कानूनी स्तर पर भी काफी संवेदनशील हो गया है। तो बुलंदशहर का ये मामला अब नया मोड़ ले चुका है। एक तरफ भाजपा नेता की छवि पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं अब महिला द्वारा लगाए गए आरोपों से जांच पुलिस के लिए भी यह केस चुनौती बन गया है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या सच्चाई सामने आती है।

सलेमपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!