पहले कुकर्म की कोशिश, फिर गला दबाकर हत्या… बाद में फिरौती का मैसेज भेज परिवार को गुमराह करता रहा आरोपी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Jul, 2025 09:11 AM

meerut news teen killed for protesting against rape

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरधना कस्बे में रहने वाला एक 16 साल का किशोर जो 2 दिन से लापता था, उसका शव शनिवार को पुलिस को मिला। जांच में पता चला है कि किशोर की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में 20 वर्षीय युवक असद को...

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरधना कस्बे में रहने वाला एक 16 साल का किशोर जो 2 दिन से लापता था, उसका शव शनिवार को पुलिस को मिला। जांच में पता चला है कि किशोर की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में 20 वर्षीय युवक असद को गिरफ्तार कर लिया है।

कुकर्म में नाकाम रहा तो कर दी हत्या
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी असद और मृतक किशोर एक ही मोहल्ले में रहते थे और पहले से एक-दूसरे को जानते थे। एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने किसी बहाने से किशोर को अपने घर बुलाया और उसके साथ गलत हरकत (कुकर्म) करने की कोशिश की। जब किशोर ने इसका विरोध किया तो असद ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद घर में ही छिपा दिया शव
किशोर की हत्या के बाद आरोपी ने शव को अपने घर में ईंटों के ढेर के बीच छिपा दिया, ताकि किसी को शक ना हो।

परिवार को गुमराह करने के लिए भेजा फिरौती का मैसेज
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, हत्या को छिपाने के लिए आरोपी ने मृतक किशोर के मोबाइल से उसके परिवार को एक मैसेज भेजा, जिसमें फिरौती की मांग की गई थी — ताकि ऐसा लगे कि किशोर का अपहरण हुआ है।

पुलिस को शक हुआ तो शुरू की तकनीकी जांच
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और टेक्निकल सबूतों के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान शक की सुई असद पर गई। उसे हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने किशोर का शव बरामद कर लिया और मृतक का मोबाइल फोन भी वापस मिल गया। अब पुलिस को शक है कि इस वारदात में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए अब पुलिस गहराई से जांच कर रही है और जल्द अन्य आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!