Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Jun, 2025 11:02 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है। बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में कोरोना दोबारा दस्तक दे चुका है। लखनऊ में अब तक 33...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है। बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में कोरोना दोबारा दस्तक दे चुका है। लखनऊ में अब तक 33 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 12 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। बाकी मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार, 15 जून को लखनऊ में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए। इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।
रविवार को कहां-कहां से मिले कोरोना के नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से कोरोना के 4 नए मरीज मिले। इनमें शामिल हैं मटियारी (फैजाबाद रोड): 28 वर्षीय युवक, अलीगंज: 49 वर्षीय पुरुष, बाजारखाला: 64 वर्षीय बुजुर्ग, चौक: 55 वर्षीय महिला। इन चारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनमें से 2 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 2 का इलाज केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) में चल रहा है।
मरीजों की स्थिति और इलाज की व्यवस्था
लखनऊ में फिलहाल 21 एक्टिव केस हैं। इनमें से ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है, बल्कि वे घर पर ही आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं। जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, उनमें से कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित हैं।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार या गले में खराश जैसी लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत टेस्ट कराएं और सावधानी बरतें। मास्क पहनना, हाथों की सफाई और भीड़-भाड़ से बचाव अभी भी जरूरी है।