महिला कांस्टेबल की संदिग्ध  मौत से फैली सनसनी, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप; पुलिस कह रही सुसाइड, जानें क्या है सच

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Dec, 2025 11:41 AM

suspicious death of female constable creates sensation

Constable Death Case: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई। संदिग्ध हालत में हुई उसकी मौत से सनसनी फैल गई...

Constable Death Case: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई। संदिग्ध हालत में हुई उसकी मौत से सनसनी फैल गई। शुरुआती जानकारी में कहा गया कि महिला कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया है, लेकिन, उनके परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

जानिए पूरा मामला   
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला कांस्टेबल की पहचान हेमलता के रुप में हुई है। उनकी उम्र 28 साल है। वो रोरावर पुलिस स्टेशन में तैनात थी और बन्नादेवी इलाके में किराए के मकान में रहती थीं। शनिवार को वो अपने कमरे में मृत हालत में मिली। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि मृतका ने सुसाइड किया है, लेकिन परिवार वालों का कहना है कि महिला कांस्टेबल की हत्या की गई है। 

मृतका के पिता ने क्या कहा?  
सूत्रों के अनुसार, हेमलता के पिता करमवीर सिंह आगरा के बैमन गांव में रहने वाले किसान हैं। अपनी बेटी की मौत पर उनका कहना है कि वो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। उनके पिता का दावा है कि हेमलता का पहले गला घोंटा गया और बाद में उसे फांसी पर लटका दिया गया ताकि मामला खुदकुशी जैसा लगे। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बहुत मजबूत थी और ऐसा कदम नहीं उठा सकती। 

मरने से पहले लगाया ये WhatsApp स्टेटस
महिला कांस्टेबल की मौत की जानकारी पुलिस को उसके दोस्त ने दी थी। उनसे हेमलता का WhatsApp स्टेटस देखा, जिसमें लिखा था कि वह खुदकुशी करने वाली है। यह स्टेटस देखकर उसने तुरंत पुलिस को अलर्ट किया। सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंचीं और कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला था। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह का स्पष्ट निष्कर्ष सामने नहीं आया। रिपोर्ट में न तो हत्या की पुष्टि हुई और न ही आत्महत्या की। इसी वजह से मामला और उलझ गया। पुलिस का कहना है कि परिवार ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत की असली वजह तलाश कर रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!