घाटा कम करने की मांग पर योजनाओं में कटौती न करे सरकार: कांग्रेस

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 20 Oct, 2019 06:23 PM

congress says government should not cut schemes on demand

कांग्रेस ने सरकार से कहा है कि वह राजकोषीय घाटा कम करने के नाम पर सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाओं में कटौती नहीं करे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार ''लल्लू'' ने 15वें वित्त आयोग के प्रदेश भ्रमण से पहले रविवार...

लखनऊः कांग्रेस ने सरकार से कहा है कि वह राजकोषीय घाटा कम करने के नाम पर सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाओं में कटौती नहीं करे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार 'लल्लू' ने 15वें वित्त आयोग के प्रदेश भ्रमण से पहले रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजकोषीय घाटे को कम करने के नाम पर किसानों, नौजवानों और व्यापारियों पर बोझ न डाला जाए। सरकारों को चाहिए कि वह जनता की कमाई को अपने पूंजीपति मित्रों पर न लुटाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोमवार को वित्त आयोग की टीम से मुलाकात करके पर्यावरण, महिला सुरक्षा और पंचायतों के आर्थिक तौर पर सशक्तिकरण के मुद्दे को उसके समक्ष मजबूती के साथ रखेगी। साथ ही जीएसटी को गलत तरीके से लागू किये जाने तथा ऊर्जा एवं सामाजिक कल्याण का प्रस्तावित बजट कम किये जाने पर अपना पक्ष रखेगी।

कुमार ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ से और बुंदेलखंड बेमौसम बरसात से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की सबसे बड़ी मार किसान झेल रहा है। कांग्रेस बाढ़ और सूखा जैसी आपदाओं से किसानों को बचाने की मांग करेगी।








 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!