Edited By Ramkesh,Updated: 27 Sep, 2025 01:40 PM

आजम के सीतापुर जेल से 23 माह बाद रिहा होने के बाद उनसे मिलने के लिए कई नेता उनके घर पहुंच रहे हैं। कुछ नेता बाहर आने के बाद उन्हें पोस्टर के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता आसिफ रिज़वी ने भी राजधानी लखनऊ में पोस्टर लगाए हैं।
लखनऊ: आजम के सीतापुर जेल से 23 माह बाद रिहा होने के बाद उनसे मिलने के लिए कई नेता उनके घर पहुंच रहे हैं। कुछ नेता बाहर आने के बाद उन्हें पोस्टर के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता आसिफ रिज़वी ने भी राजधानी लखनऊ में पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर के माध्यम से आजम को उन्होंने बधाई दी है। पोस्टर पोस्टर में आज़म खान, राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की फोटो लगाई गई है। जिस पर लिखवाया - संघर्स हमारा जारी रहेगा।
आप को बता दें कि इससे पहले आजम खान कि रिहाई पर खुशी जताते हुए समर्थकों ने लखनऊ में पार्टी मुख्यालय के बाहर एक बड़ा बैनर लगाया था। सपा नेता मोहम्मद इकलाख की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर में लिखा गया है,‘आजम लौटे, ये एक नई सुबह की पहचान है, गौर से सुनो...हवाओं में सरकार बदलने का ऐलान है‘।
इकलाख की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, आजम खान, शिवपाल सिंह यादव, बदायूं से सांसद आदित्य यादव और दो अन्य नेताओं की तस्वीरें भी शामिल की गई है। इस बैनर ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। बैनर में संदेश लिखा है कि‘कुछ उसूलों का नशा था कुछ मुकद्दस ख्वाब थे..हर जमाने में शहादत के यही अस्बाब थे.. आजम लौटे, ये एक नई सुबह की पहचान है, गौर से सुनो...हवाओं में सरकार बदलने का ऐलान है‘।
गौरतलब है कि आजम खान को उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा किया गया था। वे करीब 23 महीने जेल में रहे, जहां उन्हें कई मामलों में सजा और जमानत की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है। एक दिन पूर्व उनके जेल से रिहा होने पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। रिहा होने के बाद आजम खान सीधे अपने घर पहुंचे। वहीं आजम की रिहाई के बाद 8 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनसे मिलने रामपुर भी जाएंगे।