बस विवाद में कूदीं मायावती, कहा-कांग्रेस के पास वास्तव में 1000 बसें तो तत्काल लखनऊ भेजे

Edited By Ajay kumar,Updated: 19 May, 2020 02:41 PM

congress actually has 1000 buses so don t delay sending it to lucknow mayawati

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच बसों को लेकर चल रहे विवाद के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती भी कूद गई हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस के पास अगर वास्तव में 1000 बसें हैं तो उसे उन्हें लखनऊ भेजने में कतई देरी...

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच बसों को लेकर चल रहे विवाद के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती भी कूद गई हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस के पास अगर वास्तव में 1000 बसें हैं तो उसे उन्हें लखनऊ भेजने में कतई देरी नहीं करनी चहिए।

मायावती ने ट्वीट किया, 'बीएसपी का यह कहना है कि यदि कांग्रेस पार्टी के पास वास्तव में 1,000 बसें हैं तो उन्हें लखनऊ भेजने में कतई भी देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि यहाँ भी प्रवासी लोग भारी संख्या में अपने घर जाने का बेसब्री से इन्तज़ार कर रहें हैं।' 

मायावती ने केन्द्र सरकार से अपील की कि वह राज्यों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर तथा मानवता और इन्सानियत के नाते खुद अपने खर्च से भी प्रवासियों को बसों और ट्रेनों से सुरक्षित भिजवाने के लिए सकारात्मक कदम उठाए। उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'इसके साथ ही राज्यों की सरकारों से भी यह कहना है कि वे अपने-अपने राज्यों में प्रवासी कामगारों की खाने व ठहरने तथा उन्हें सरल प्रक्रिया के ज़रिये बसों व ट्रेनों आदि से भेजने की उचित व्यवस्था जरूर करें ।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!