कानपुर में कोचिंग टीचरों ने NEET छात्रा से किया रेप: पीड़िता बोली- पार्टी में शराब पिलाकर की दरिंदगी, बनाए अश्लील वीडियो

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Nov, 2024 01:53 AM

coaching teachers raped a neet student in kanpur victim said

टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता चिकनी मिट्टी और कुम्हार की तरह होता है क्योंकि एक कुमार जिस तरह से मिट्टी को रूप देकर जैसा चाहे वैसा आकार का बर्तन बना देता है ठीक उसी तरह से टीचर्स भी अपने स्टूडेंट को चाहे तो पढ़ा लिखा कर सफलताओं के शिखर पर पहुंचा सकते...

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता चिकनी मिट्टी और कुम्हार की तरह होता है क्योंकि एक कुमार जिस तरह से मिट्टी को रूप देकर जैसा चाहे वैसा आकार का बर्तन बना देता है ठीक उसी तरह से टीचर्स भी अपने स्टूडेंट को चाहे तो पढ़ा लिखा कर सफलताओं के शिखर पर पहुंचा सकते हैं लेकिन कानपुर में तो अब टीचर्स बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए उन्हें अंधकार के दलदल में धकेलने का काम कर रहे हैं। महज अपनी हवस मिटाने के लिए....कानपुर के काकादेव में बायोलॉजी पढ़ाने वाले कोचिंग टीचर साहिल सिद्दीकी पर रेप की FIR दर्ज हुई है। आरोप है कि टीचर ने अपने एक साथी विकास पोरवाल के साथ मिलकर छात्रा को शराब पिलाई। फिर एक फ्लैट पर दोनों ने रेप किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके जरिए ब्लैकमेल कर बार-बार रेप करते रहे। पीड़िता NEET की तैयारी के लिए कानपुर आई थी इन टीचरों ने अपनी हवस मिटाने मात्रा के लिए उसका जीवन बर्बाद करके रख दिया। आरोपी टीचर साहिल सिद्दीकी पहले भी सुर्खियों में रहा है। उसका एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था, जिसमें वह कोचिंग के अंदर एक छात्रा को बैड टच करते दिखाई दिया था। जिसके करण उसे जेल भी जाना पड़ा था।
PunjabKesari
छात्रा 2022 में कानपुर में नीट की तैयारी करने आई थी तब उसकी मुलाकात साहिल सिद्दीकी से हुई। जनवरी में न्यू ईयर पार्टी के नाम पर साहिल ने उसे मकड़ीखेड़ा स्थित शक्ति डिपार्टमेंटल स्टोर के ऊपर फ्लैट में बुलवाया। वह जब वहां पहुंची, तो कोई अन्य छात्र मौजूद नहीं था। छात्रा का आरोप है कि साहिल सिद्दीकी ने उसे शराब पिलाई। जिससे वह होश में नहीं रही। इसी का फायदा उठाकर उसने वीडियो और फोटो बना लिए और उसका रेप किया। अगले दिन सुबह 4 बजे वह किसी तरह अपने रूम में पहुंची। साहिल सिद्दीकी वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता था। उसने कई बार रेप किया। नागेश्वर आपर्टमेंट में साहिल का फ्लैट था। उसने वहीं बंधक बनाकर रख लिया। वह उसे कहीं आने जाने नहीं देता था। छात्रा होली के त्योहार में जब घर गई तो साहिल ने उसे फोन कर वापस बुला लिया था। वह परिवार को मारने की धमकी भी देता था। होली के बाद एक दिन साहिल ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की। उस दौरान उसका दोस्त और साथी केमिस्ट्री टीचर विकास पोरवाल नशे की हालत में फ्लैट में घुस आया और छात्र के साथ उसने भी रेप किया।
PunjabKesari
जून 2023 में नीट का रिजल्ट आया। वह अंदर से पूरी तरह टूट चुकी थी। मां को फोन कर रोई और उसे वहां से ले जाने के लिए कहा। मां कानपुर आ भी गई, मगर साहिल सिद्दीकी ने छात्रा की मां को समझाने का प्रयास किया कि उसे न ले जाए। तब छात्रा की मां ने उससे झूठ बोला कि घर में पिता की चलती है और वह चाहते हैं कि बीएचएमएस की पढ़ाई करे। इस झूठ के बाद छात्रा साहिल के चुंगल से छूट सकी...। छात्रा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। लगभग एक साल तक उसे थैरेपी देकर इलाज किया गया। फिर उसने सितम्बर में साहिल का एक वीडियो देखा। जिसमें वह कोचिंग में एक दूसरी छात्रा से अश्लील हरकत कर रहा था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। तब छात्रा की हिम्मत बंधी और वह शिकायत लेकर कल्याणपुर थाने पहुंची और वहां रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसीपी कल्याणपुर विकास पाण्डेय ने बताया कि काकादेव कोचिंग मंडी के टीचर्स का विवादों से और अय्याशियों से पुराना नाता है। एक महीने पहले चर्चा में "आई एंड आई कोचिंग" सेंटर में शिक्षक साहिल सिद्दीकी ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी। इसका वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने उनको अरेस्ट कर लिया। इस मामले में साहिल सिद्दीकी के पक्ष में सैकड़ों स्टूडेंट सड़क पर उतर आए थे। हंगामा और जमकर नारेबाजी की थी। स्वरूप नगर सर्किल थाने की फोर्स ने स्टूडेंट की भीड़ को नियंत्रित किया था। हालांकि छात्रा ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की थी। उसका कहना था कि सर मुझे उल्टी आ रही थी, इसलिए सर बाथरुम ले गए थे।

वहीं बात अगर दूसरे टीचर विकास पोरवाल की करें तो विकास पोरवाल काकादेव में नीट की नामी "ओमेगा कोचिंग" में टीचर है। सूत्रों ने बताया कि विकास पोरवाल का ऑफिशियल नाम अनुपम पोरवाल है और अनुपम पोरवाल ने अपनी ही छात्रा के साथ विवाह रचाया था इतना ही नहीं एक और नीट परीक्षा की नामी कोचिंग के संचालक ने भी अपनी स्टूडेंट के साथ प्यार मोहब्बत करके ब्याह रचाया लेकिन इन सब से एक चीज तो गौर करने वाली है कि अभिभावक अब अपने बच्चों को कहां तैयारी के लिए भेजें यह विचारणीय विषय है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!