कानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे CM योगी और JP नड्डा, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Nov, 2021 11:32 AM

cm yogi and jp nadda will participate in various programs in

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को कानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और इसी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय...

कानुपर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को कानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और इसी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी और नड्डा शहर में करीब सवा चार घंटे तक अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को पूरे दिन अधिकारियों ने रूट व कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और देर रात तक अधिकारी तैयारियों में लगे रहे। इस दौरान पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने मुख्यमंत्री व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शिरकत किए जाने वाले कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया। वहां की रूट व्यवस्था देखने के साथ ही सुरक्षा का जायजा लिया।

जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीना त्यागी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे और कड़े दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सड़क से लेकर घरों की छतों तक पुलिस का पहरा होना चाहिए।किसी भी नागरिक को कार्यक्रम के कारण परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिये 3 डीसीपी, 6 एडिशनल एडीसीपी, 17 एसीपी, 23 निरीक्षक, 92 एसआई, महिला एसआई 5, 530 मुख्य व कॉन्स्टेबल महिला कांस्टेबल, इसके अतिरिक्त 4 कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ व संबधित थानों का पुलिस बल अतिरिक्त तैनात रहेगा। आज के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10.40 बजे लखनऊ से विशेष विमान से मुख्यमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चकेरी एयरपोर्ट पर आएंगे और दोपहर तीन बजे तक रहेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे पहले किदवई नगर सब्जी मंडी स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा पहुंचेंगे। यहां वह 15 मिनट रुकेंगे। इसके बाद साकेत नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे। यहां क्षेत्रीय कार्यालय के साथ ही पार्टी के 9 जिलों के कार्यालयों का आनलाइन उद्घाटन होना है।यहां वह आधा घंटा रुकेंगे। इसके बाद 40 मिनट तक वह साकेत नगर स्थित मंदाकिनी गेस्ट हाउस में रुकेंगे। इसके बाद दोपहर 1.10 बजे वह निराला नगर रेलवे मैदान पहुंचेगें। एक घंटा 25 मिनट तक वह बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में रहेंगे। इसके बाद 2.35 पर वहां से चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचेगे। यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली व मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना हो जाएंगे। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!