डांसर सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें- कोर्ट ने तय किए आरोप, जानिए पूरा मामला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Nov, 2022 08:36 AM

charges framed against sapna chaudhary and four others in cheating case

लखनऊ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने डांसर कलाकार सपना चौधरी और 4 अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में आरोप तय किए। मामले की अगली....

लखनऊ: लखनऊ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने डांसर कलाकार सपना चौधरी और 4 अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में आरोप तय किए। मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी। अभियोजन पक्ष के अनुसार अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने शुक्रवार को सपना चौधरी और 4 अन्य आरोपियों जुनैद अहमद, इवाद अली, अमित पांडेय व रत्नाकर उपाध्याय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 406 (किसी के विश्वास का आपराधिक हनन) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत आरोप तय किए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अदालत के समक्ष सपना चौधरी समेत सभी अभियुक्त उपस्थित रहे। 

गौरतलब है कि इस मामले में सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के अनुसार सपना और अन्य कलाकारों द्वारा 13 अक्टूबर, 2018 को स्मृति उपवन में दोपहर से रात्रि 10 बजे तक सपना समेत अन्य कलाकारों का कार्यक्रम था, जिसके लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपए में ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकट बेचा गया था। इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों टिकट धारक मौजूद थे, लेकिन रात्रि 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आई तो लोगों ने हंगामा कर दिया। प्राथमिकी के मुताबिक टिकट धारकों को टिकट के पैसे भी वापस नहीं किए गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!