आगरा प्रशासन को चंद्रशेखर का अल्टीमेट, पीड़ित परिवार को नहीं मिला न्याय तो करेंगे चक्का जाम

Edited By Ramkesh,Updated: 23 Oct, 2021 12:55 PM

chandrashekhar said cbi should investigate the matter

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आगरा में हिरासत में हुई सफाई कर्मी की मौत पर उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया। उन्होंने पीड़ित परिजनों से...

आगरा: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आगरा में हिरासत में हुई सफाई कर्मी की मौत पर उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेट देते हुए कहा अगर पीड़ित परिवार की मांग नहीं मानी गई तो आजाद समाज पार्टी  आगरा में आंदोलन करेगी।

बता दें कि आगरा जिले के जगदीशपुरा में 16 अक्टूबर की रात को मालखाने में रखे 25 लाख कैश गायब हो गए। पुलिस ने इस मामले में सफाई कर्मी पर सहित कई संदिग्धों पर एफआई दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की ।  सफाई कर्मी के परिजनों का आरोप है कि 25 लाख चोरी के मामले में पुलिस ने थर्ड डिग्री दी जिससे सफाई कर्मी की मौत हो गई। हालांकि इस मामले में बढ़ते बवाल को देखते हुए पुलिस ने अधीक्षक ने थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!