आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले राजा राम मोहनराय का मनाया 246वां जन्मदिन

Edited By Ruby,Updated: 22 May, 2018 02:22 PM

celebrated 246th birthday of king mohanrai the creator of modern india

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरावां में शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती एवं अगरबत्ती जला कर महान समाज सुधारक राजा राम मोहन राय का 246 वां जन्मदिन मनाया।  शहीद...

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरावां में शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती एवं अगरबत्ती जला कर महान समाज सुधारक राजा राम मोहन राय का 246 वां जन्मदिन मनाया।  

शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि समाज सुधारक राजा राम मोहन राय का जन्म बंगाल के राधानगर गाँव में 22 मई 1772 को एक रूढि़वादी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा पूरा करने के बाद वे समाज सेवा का कार्य करने लगे। आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले राजा राम मोहनराय ने महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।  

उन्होंने कहा कि राय सती प्रथा के खिलाफ थे , इसलिए वे सती प्रथा जैसी कुरीति के उन्मूलन एवं विधवा पुनर्विवाह का मार्ग प्रशस्त किया था ।  राय मूर्ति पूजा , कट्टरपंथी ,धार्मिक कर्मकांडों , धर्मान्धता और अंधविस्वास के खिलाफ थे।  उन्होंने कहा कि राय ने 19 वीं सदी में सामाजिक सुधार किया था , 20 वीं सदी में उसकी गति धीमी पड़ गई , सुधारक का कार्य करते हुये श्री राय 27 सितंबर 1833 को इस संसार को छोड़ कर हमेशा के लिए चले गए। इस अवसर पर धरमसिंह ,मैनेजर पाण्डेय ,अनिरुद्ध सिंह ,दिशा एवं मंजीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद थे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!