CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Nov, 2024 02:01 AM

cbse 10th and 12th board exam schedule released start from february 15

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। इसे लेकर सीबीएसई ने शेड्यूल जारी किया है। एक अधिसूचना में CBSE ने कहा कि कक्षा 10 की परीक्षाएं...

UP Desk: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। इसे लेकर सीबीएसई ने शेड्यूल जारी किया है। एक अधिसूचना में CBSE ने कहा कि कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल, 2025 को खत्म होगी। इसके साथ ही स्कूलों को परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की लिस्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौंपने को कहा गया है।

बता दें कि पहली बार बोर्ड की ओर से परीक्षा से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि दो विषयों के परीक्षा के बीच पर्याप्त समय दिया गया है। ताकि छात्रों को ज्यादा समय मिल सके। परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2025 पहले विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ शुरू होगी। वहीं, 12वीं कक्षा का 15 फरवरी को एंटरप्रेन्योरशिप का एग्जाम होगा, जबकि 17 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम है।

उन्होंने कहा कि डेट शीट पहले आने से छात्रों को फायदा होगा। छात्र परीक्षा को लेकर तैयारी पहले से ही शुरू कर पाएंगे। वहीं, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 75 प्रतिशन अटेंडेंस अनिवार्य है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!