बच्चों के पॉर्न वीडियो बनाकर बेचने वाले जेई के घर पहुंची CBI, पत्नी से पूछताछ

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 27 Nov, 2020 05:36 PM

cbi arrives at je house selling porn videos of children

सीबीआई द्वारा 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोपी जेई रामभवन को बांदा कोर्ट से रिमांड लेने के बाद कल चित्रकूट लाया गया। जहां आरोपी जेई को चित्रकूट में बने सिंचाई विभाग के डाक बंगले में रात भर रखा गया। बता दें कि दुराचारी जेई की बांदा जेल में कोरोना...

चित्रकूटः सीबीआई द्वारा 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोपी जेई रामभवन को बांदा कोर्ट से रिमांड लेने के बाद कल चित्रकूट लाया गया। जहां आरोपी जेई को चित्रकूट में बने सिंचाई विभाग के डाक बंगले में रात भर रखा गया। बता दें कि दुराचारी जेई की बांदा जेल में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके चलते सीबीआई शुक्रवार सुबह पहले चित्रकूट के जिला अस्पताल में जेई की पुनः कोरोना की जांच कराने ले गई, जांच के बाद आरोपी जेई की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई।

इसके बाद सीबीआई की टीम जेई को लेकर उसके घर पहुंची। टीम ने रामभवन से ही उसके घर का दरवाजा खुलवाया। घर में रामभवन की पत्नी की मौजूदगी में सीबीआई ने दोनों को आमने सामने बैठाकर उनसे पूछताछ की। करीब एक घंटे तक पूछताछ करने के बाद सीबीआई की टीम आरोपी जेई के घर से सारे कागज और दस्तावेज बटोर कर अपने साथ ले गई। साथ ही सीबीआई की टीम आरोपी जेई के मकान मालिक से पूछताछ की। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!