दलित के घर पर फायरिंग के बाद जातीय तनाव, फैली दहशत...भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Apr, 2025 12:01 PM

caste tension after firing at dalit s house

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दलित युवक के घर फायरिंग होने के बाद जातीय तनाव फैल गया। दरअसल, रविवार रात को एक दलित युवक के घर क्षत्रिय समाज के युवकों ने फायरिंग कर दी...

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दलित युवक के घर फायरिंग होने के बाद जातीय तनाव फैल गया। दरअसल, रविवार रात को एक दलित युवक के घर क्षत्रिय समाज के युवकों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में गोली लगने से उनके घर की टंकी फट गई। युवक ने आरोप लगाया कि जान से मारने की कोशिश थी, इसलिए ही फायरिंग की गई। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई और एसीपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल पहुंचा। 

जाति सूचक शब्द बोलने को लेकर दी पीड़ित ने तहरीर
यह मामला थाना एत्मादपुर के गांव बंगारा का है। गांव के एक युवक पंकज कुमार ने बताया कि गांव के युवकों ने धमकाया। पंकज कुमार ने बताया कि वह छलेसर चौकी पर घटना की सूचना देने गया, उसी दौरान रात 9:30 बजे उसके घर पर गांव के कुछ युवकों ने फायरिंग की। जानकारी होने पर एसीपी पीयूष कांत राय व इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह गांव में फोर्स के साथ पहुंच गए। वहीं पीड़ित पंकज कुमार ने थाने में तहरीर दी। बताया कि गांव के केरन सिंह का रिश्तेदार सिंपी, रोहित, शिवा व अन्य 4 लोगों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग, जाति सूचक शब्द बोलने को लेकर तहरीर दी है। 

आरोपियों की धर पकड़ के लिए शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू की है। घटना के बाद भारी पुलिस तैनात है। पुलिस ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली थी, पुलिस गांव में जांच कर रही है, आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैं। मामला जुआ खेलने के दौरान पैसों के लेन-देन का बताया जा रहा है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!