Edited By Ramkesh,Updated: 13 Jun, 2025 03:36 PM

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के बाद मृतक नीरज लवानिया का परिवार अपने पैतृक घर आगरा के अकोला गांव से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया है। वहीं मौत की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है। इस दुख की घड़ी में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने भी दिवंगत...
आगरा: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के बाद मृतक नीरज लवानिया का परिवार अपने पैतृक घर आगरा के अकोला गांव से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया है। वहीं मौत की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है। इस दुख की घड़ी में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने भी दिवंगत के घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की।

आप को बता दें कि नीरज लवानिया अपनी पत्नी अपर्णा का 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने लंदन जा रहे थे। नीरज को घूमने का शौक था। उनका 15 दिन का टूर था और वे 28 जून को वापस लौटने वाले थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। किस को पता था हंसी ख़ुशी लन्दन जा रहे लवनिया दम्पत्ति की किस्मत मे काल लिखा था। इस दुखद सूचना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है जगह-जगह से लोग और परिजन शोक सांत्वना प्रकट करने अकोला स्थित आवास पर पहुंच रहे हैं। दिवंगत नीरज ने 1995 में अपने काम के लिए आगरा को छोड़ दिया था। वह कभी-कभी आगरा आया करते थे, उनके हंसमुख व्यवहार और कार्य कुशलता की हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आ रहा था। फिलहाल शव के लिए नीरज लवानिया के बड़े भाई सतीश लवानिया संग उनकी दो बहनें और एक भांजी आगरा से दिल्ली पहुंचे, दिल्ली से हवाई जहाज से अहमदाबाद जाएंगे।
बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आगरा में अपने भाई के परिवार का भी पूरी तरीके से ख्याल रखता था अब ऐसे में यह वज्रपात नीरज के परिवार पर ही नहीं आगरा में रहने वाले परिवार पर भी बुरी तरह से टूटा है। उन्होंने कहा पीड़ित पर के साथ सरकार खड़ी है। हर संभव मदद की जाएगी। ।