Edited By Ramkesh,Updated: 16 Apr, 2023 06:23 PM
#AtiqAhmed #Ashraf #Prayagraj
17 साल की उम्र से खूनी खेल खेलने वाले अतीक अहमद का 61वें साल में खूनी ही अंत हुआ...लोगों को सरेआम मारने वाले को पुलिस हिरासत में तीन युवकों ने हत्या कर दी...उसके साथ ही उसके भाई अशरफ को भी मार गिराया.
प्रयागराज: 17 साल की उम्र से खूनी खेल खेलने वाले अतीक अहमद का 61वें साल में खूनी ही अंत हुआ...लोगों को सरेआम मारने वाले को पुलिस हिरासत में तीन युवकों ने हत्या कर दी...उसके साथ ही उसके भाई अशरफ को भी मार गिराया...अतीक अहमद और भाई अशरफ अहद की 9 राउंड फायरिंग कर हत्या की गई है... ये हत्याकांड तब हुआ, जब पुलिस भारी सेक्योरिटी में उन्हें मेडिकल के लिए ले जा रही थी...बीच में अतीक और अशरफ मीडिया से बातचीत के लिए रुके थे, जब उनके सिर में गोली मार दी गई...इस खौफनाक हत्या का वीडियो भी सामने आया है....
घटन के बाद से प्रयागराज की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं….उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया....तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई और मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए....मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य ज्यूडिशियल के गठन के निर्देश भी दिए...
बता दें कि साबरमती जेल से बाहर निकलने के बाद अतीक अहमद ने आशंका जताई थी कि उसकी हत्या की जा सकती है...उसे जेल से बाहर पुलिस वैन में लाया जा रहा था....उस दौरान उसने मीडिया से कहा, 'हत्या, हत्या.' जब उससे पूछा गया कि पुलिस वैन में सेफ्टी है, डर क्यों लग रही है? तो उसने कहा 'मुझे इनका प्रोग्राम मालूम है. हत्या करना चाहते हैं...खैर, हत्या के बाद जहां पूरे प्रदेश में पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है वहीं दूसरी ओर हत्या की वजह जानने के लिए पूरजोर कोशिश की जा रही है..